Jawan 2 के लिए इस साउथ एक्टर संग हाथ मिलाएंगे डायरेक्टर एटली, फिल्म से काट देंगे Shah Rukh Khan का पत्ता?

Jawan 2 Announcement: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जवान डायरेक्टर एटली ने फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर बयान दिया है। इसी के साथ जवान 2 में वो किसी लेना चाहेंगे इस बात को लेकर भी बात की है। ये पूरा मामला क्या है जानिए इस खास रिपोर्ट में।

Jawan 2 के लिए इस साउथ एक्टर संग हाथ मिलाएंगे डायरेक्टर एटली, फिल्म से काट देंगे Shah Rukh Khan का पत्ता?

Jawan 2 Announcement: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जवान डायरेक्टर एटली ने फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर बयान दिया है। इसी के साथ जवान 2 में वो किसी लेना चाहेंगे इस बात को लेकर भी बात की है। ये पूरा मामला क्या है जानिए इस खास रिपोर्ट में।

Jawan 2 Announcement: हाल ही में बॉलीवुड फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी को फैंस ने काफी दमदार बताया है और शाहरुख खान की एक्टिंग ने सभी का दिल जीता लिया है। नयनतारा और विजय सेतुपति की एक्टिंग ने भी फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं। इसी के साथ अब फैंस चाह रहे हैं की जवान के बाद जवान 2 भी आए। ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर एटली ने जवान 2 को लेकर अनाउंसमेंट की है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए फिल्म से जुडी डिटेल्स के बारे में।

एटली से जब इंटरव्यू में पूछा गया की क्या जवान 2 (Jawan) में वो थलापति विजय (Thalapathy Vijay) संग हाथ मिलाएंगे या नहीं, जिस पर डायरेक्टर का जवाब काफी मजेदार था। उन्होंने कहा की जवान सिर्फ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए बनी है। मेरे मन में कोई दूसरा ऑप्शन है ही नहीं, लेकिन मैं स्क्रिप्ट को लेकर क्या करने वाला हूं क्या कर रहा हूँ सब मैं विजय से सलाह लेता था। विजय सर मेरे भाई जैसे हैं वो मेरी बैकबोन हैं।

रही बात जवान 2 की मेरी हर फिल्म की एंडिंग ऐसी ही होती है, ऐसे में मैंने कभी अपनी फिल्मों का सीक्वल बनाने का नहीं सोचा। फिलहाल मैंने इसे ओपन रखा है, हो सकता है की मैं बाद में दूसरे पार्ट के साथ आऊं मैं जरूर आऊंगा। जवान 2 में दिखाया जा सकता है की शाहरुख खान अब भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए स्विस बैंक को लूटेंगे, जहां कई लोगों ने अपना काला धन जमा किया हुआ है। देश की भलाई के लिए जवान ये कदम उठाने में सफल भी हो सकते हैं। जवान फिल्म में संजय दत्त ने शाहरुख की मदद की है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है की वो अब सीक्वल में लीड रोल निभाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited