विदेश जाकर भी अपने संस्कार नहीं भूली नयनतारा, जन्मदिन पर बेटों संग किए मंदिर के दर्शन

Nayanthara Visit Temple with Son : अपने बेटों का जन्मदिन मनाने के बाद नयनतारा मलेशिया स्थित एक मंदिर के दर्शन करने गई और भगवान का आशीर्वाद लिया। उनकी ये मन्दिर की तस्वीरें देख फैंस से भी रुका नहीं गया और लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि साउथ एक्ट्रेस विदेश जाकर भी अपने संस्कार नहीं भूलती है।

Nayanthara Visit Temple with Son

Nayanthara Visit Temple with Son : जवान फेम एक्ट्रेस नयनतारा ( Nayanthara) इन दिनों अपने जुड़वा बेटों का जन्मदिन मनाने मलेशिया में गई हुई हैं। कल रात एक्ट्रेस ने अपने पति विग्नेश शिवन ( Vignesh Shivan) के साथ बच्चों का जन्मदिन मनाया. इस मौके पर ऐक्ट्रेस ने खूब तस्वीरें शेयर की जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। अपने बेटों का जन्मदिन मनाने के बाद नयनतारा मलेशिया स्थित एक मंदिर के दर्शन करने गई और भगवान का आशीर्वाद लिया। उनकी ये मन्दिर की तस्वीरें देख फैंस से भी रुका नहीं गया और लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि साउथ एक्ट्रेस विदेश जाकर भी अपने संस्कार नहीं भूलती है।

जवान की सक्सेस एंजॉय करने नयनतारा मलेशिया पहुंच गई है जहां उन्होंने अपने जुड़वा बेटे उइयर और उलाग का जन्मदिन मनाया साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पति विग्नेश के साथ अपने ब्यूटी प्रोडक्ट को भी लांच किया। इसी बीच हसीना समय निकला सोमवार को अपने पति और बच्चों के साथ मंदिर में दर्शन करने पहुंची । इस मौके पर नयनतारा और दोनों बेटों ने मैचिंग कपड़े पहने हुए थे। तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने दिखाया कि कैसे वह भगवान के सामने पूजा कर रही हैं और उनके बेटे भी साथ में हाथ जोड़े बैठे हैं। ये तस्वीरें फैंस के दिल को भा गई.

बता दें कि साउथ एक्ट्रेस का जन्म एक ईसाई परिवार में हुआ था. साल 2011 में उन्होंने धर्म परिवर्तन कर हिन्दू धर्म अपना लिया और डायना मरियम से नाम बदलकर नयनतारा कर लिया।

End Of Feed