Jawan Advance Booking: शाहरुख खान की जवान तोड़ेगी Pathaan के पहले दिन का रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग में बिकी 4. 25 लाख टिकटे
Jawan Advance Booking: शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर बज बना हुआ है। जवान की एडवांस टिकट बुकिंग ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अभी तक फिल्म की 4 लाख से ज्यादा टिकटे बिक चुकी है। जवान का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है।

Jawan Advance Booking (credit pic: instagram)
Jawan Advance Booking: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान के रिलीज का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है। इस साल पठान के बाद किंग खान की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने वाली है। फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के पहले दिन ही रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया था। फिल्म ओपनिंग डे पर धमाल मचाने वाली है। फिल्म को रिलीज होने में अभी चार दिन बचे है। फैंस शाहरुख और विजय सेतुपति को साथ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड है।
ये भी पढ़ें- करण जौहर और कार्तिक आर्यन साथ में आएंगे नजर, Dostana 2 के दौरान हुआ था दोनों का झगड़ा
रिपोर्ट के अनुसार, जवान ने 13. 49 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने सिर्फ हिंदी वर्जन में 12. 53 करोड़ की कमाई कर ली है। जवान की 4. 25 लाख टिकटे बिक चुकी है। मेकर्स को उम्मीद है कि रविवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग में इजाफा देखने को मिलेगा।
जवान बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान की जवान पहले दिन 75 करोड़ की कमाई कर सकती है। वर्ल्डवाइड फिल्म पहले दिन ही 125 करोड़ का बिजनेस करेगी। फिल्म पठान का रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी। जवान में किंग खान डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म का धांसू ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन अतली ने किया है। फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

आमिर खान ने 60 साल की उम्र में 3rd बार शादी करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले 'मुझे शोभा देगा...'

आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रेट की 1st Pic आई सामने, तुरंत देखें

'Mahabharat': आमिर खान ने शुरू किया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट, सिनेमाघरों में बड़े पर मचेगा कोहराम

60 साल के आमिर खान को 25 साल पुरानी दोस्त गौरी से हुई मोहब्बत, बोले 'सलमान-आमिर से मिलवा...'

Salman Khan की 'सिकंदर' को हिट होते हुए देखना चाहते हैं Aamir Khan, बोले 'मेरी तरफ से शुभकामनाएं हैं...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited