'Jawan' की सक्सेस देख हिल गए Akshay Kumar, शाहरुख खान को इस अंदाज में दी बधाई
Akshay Kumar on Jawan Success: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'जवान' की सफलता देख हरकोई हैरान रह गया है। ऐसे में अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी 'जवान' की सक्सेस को देखते हुए शाहरुख खान को बधाई दी है। फिल्म 500 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
Shah Rukh Khan and Akshay Kumar
Akshay Kumar on Jawan Success: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की नई फिल्म 'जवान' (Jawan) इस साल जन्माष्टमी यानी 7 सितंबर के दिन रिलीज हुई थी। फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई को देखने के लिए ट्रेड एक्सपर्ट्स और फिल्म निर्माता आंखें बिछाए बैठे थे। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन 129 करोड़ रुपये का कारोबार कर इतिहास रच दिया था। शाहरुख खान की 'जवान' दुनिया भर में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इस रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन लग रहा है। 'जवान' की सफलता देख शाहरुख खान को कई सेलेब्स ने बधाई दी। अब इस लिस्ट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम भी जुड़ गया है। अक्षय कुमार ने भी अपने अंदाज में शाहरुख खान की उनकी फिल्म 'जवान' की सफलता पर बधाई दी है।
'जवान' की सफलता पर शाहरुख खान को शुभकामनाएं देने के अक्षय कुमार ने ट्विटर अकाउंट का सहारा लिया। अक्षय कुमार ने लिखा, 'क्या जबरदस्त सफलता है!! मेरे जवान पठान शाहरुख खान को बहुत-बहुत बधाई। हमारी फिल्में चल पड़ी हैं।' अक्षय कुमार भी शाहरुख खान स्टारर की कमाई देख हिल गए हैं। दुनिया भर में 'जवान' 4 दिनों में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
शाहरुख खान ने भी रिप्लाई करते हुए लिखा, 'आप ने दुआ मांगी ना हम सब के लिए तो कैसे खाली जाएगी। ऑल द बेस्ट और स्वस्थ रही खिलाड़ी! लव यू।' बता दें शाहरुख खान की 'जवान' का निर्देशन साउथ निर्देशक एटली कुमार ने किया है। फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। 'जवान' की कमाई देख लग रहा है कि ये जल्द ही 'पठान' का रिकॉर्ड देगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited