Jawan Box Office Collection Day 3 ( Early Estimate) : वीकेंड की शुरुआत पर "जवान " ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस, जाने तीसरे दिन कितने करोड़ छाप गई किंग खान की फिल्म

Jawan Box Office Collection Day 3 ( Early Estimate) : एटली कुमार( Atlee Kumar) निर्देशित फिल्म जवान ने दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है. फिल्म एक के बाद एक रिकॉर्ड तोडती जा रही है , जहाँ जवान ने पहले दिन 75 करोड़ से शुरुआत की थी अब केवल तीन दिन में ही किंग खान की फिल्म ने 202 करोड़ छाप दिए हैं.

Jawan Box Office Collection Day 3( Early Estimate)

Jawan Box Office Collection Day 3( Early Estimate)

Jawan Box Office Collection Day 3 ( Early Estimate) : बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान( Shahrukh Khan) की फिल्म जवान सिनेमाघरों में छाई हुई है. फुल थिएटर के साथ फैंस के बिच जवान का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. फिल्म ने रिलीज होते ही दो दिन के अन्दर छप्परफाड़ कमाई कर ली थी. तो वहीं तीसरे दिन जवान की कमाई में फिर से उछाल आया, वीकेंड की वजह से फिल्म ने शनिवार को करोड़ो छापे. आइये जानते हैं जवान ने तीसरे दिन कितने करोड़ की कमाई की.

एटली कुमार( Atlee Kumar) निर्देशित फिल्म जवान ने दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है. फिल्म एक के बाद एक रिकॉर्ड तोडती जा रही है , जहाँ जवान ने पहले दिन 75 करोड़ से शुरुआत की थी अब केवल तीन दिन में ही किंग खान की फिल्म ने 202 करोड़ छाप दिए हैं. सचनिल्क की रिपोर्ट ने अनुसार तीसरे दिन शनिवार को जवान ने 74.5 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसमे 66 करोड़ हिंदी सिनेमा से 5 करोड़ तमिल सिनेमा से 3.5 करोड़ तेलुगु सिनेमा से फिल्म की झोली में आए हैं. अब मेकर्स को सन्डे के दिन कमाई में बहुत बड़े उछाल की उम्मीद है.

शाहरुख खान की फिल्म ने तीन दिन में ही अपनी फिल्म पठान को पछाड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना डाला. जवान अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. बता दें फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा( Nayanthara) , दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone) , संजय दत्त ( Sanjay Dutt) , विजय सेथुपति ( Vijay Sethupathi) , सान्या मल्होत्रा( Sanaya Malhotra) , रिद्धि डोगरा फिल्म में नजर आ रही हैं. एक्शन से लेकर थ्रिलर तक जवान की हर चीज़ फैंस को बेहद पसंद आ रही है. फिल्म ने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ साउथ सिनेमा पर भी खूब कमाई कर रही है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited