Jawan box office collection day 9: 400 करोड़ी होने में कुछ कदम दूर है शाहरुख की 'जवान', 9वें दिन की छप्परफाड़ कमाई

Jawan box office collection day 9: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म जवान की कमाई की रफ्तार दिन भर दिन बढ़ती जा रही है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की एटली की फिल्म ने नौवें दिन कितनी कमाई कर ली है।

Jawan box office collection day 9: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म जवान की कमाई की रफ्तार दिन भर दिन बढ़ती जा रही है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की एटली की फिल्म ने नौवें दिन कितनी कमाई कर ली है।

Jawan box office collection day 9: बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' आज बड़े परदे पर रिलीज हो गई है। ऐसे में फिल्म रिलीज को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं और फैंस के बीच क्रेज खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाईएस्ट ओपनिंग कर फिल्म ने पठान से लेकर बाहुबली को पछाड़ दिया है। ऐसे में इन दिनों शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग में भारी इजाफा भी हो गया है। ऐसे में किंग खान के साथ फिल्म करने के लिए मेकर्स की लंबी लाइन लग गई है। इसी के साथ फिल्म कमाई में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की फिल्म ने नौवें दिन कितनी कमाई कर ली है।

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नयनतारा स्टारर फिल्म 'जवान' (Jawan) की कहानी सभी को छू रही है। अब हाल ही में फिल्म से जुड़े कलेक्शन इंटरनेट पर आ चुके हैं। फिल्म ने नौवें दिन बड़े परदे पर 21 करोड़ की कमाई कर ली है। इसी के साथ फिल्म ने भारत में 386 करोड़ की रफ्तार से कमाई कर 400 करोड़ फिल्म क्लब में शामिल हो सकती है। वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 700 करोड़ की कमाई कर ली है, जिसे देख मेकर्स की बल्ले बल्ले हो गई है।

End Of Feed