Jawan Box Office Day 18: बाहुबली को जल्द कुचलेगी Shah Rukh Khan की एक्शन मूवी जवान, तीसरे वीकेंड में कूटे जमकर रुपये
Jawan Box Office Collection Day 18: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा है। 2023 की शुरुआत में किंग खान की पठान (Pathaan) हिट रही थी और अब उनकी जवान (Jawan Box Office Collection) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर 18 दिनों का सफर पूरा कर लिया है और इसकी कमाई 505 करोड़ के पार पहुंच गई है।
Jawan Worldwide Box Office Collection
Jawan Box Office Collection Day 18: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की जवान ने सिनेमाघरों में 18 दिन पूरे कर लिए हैं। फिल्म जवान ने पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई शुरू कर दी थी, जो सिलसिला अभी तक जारी है। फिल्म जवान ने अपने तीसरे रविवार में 13.90 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसकी मदद से इसकी कुल कमाई 505.94 करोड़ रुपये पहुंच गई है। फिल्म जवान की कमाई देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स काफी खुश हैं क्योंकि किंग खान की ये मूवी भी बॉलीवुड की हाईएस्ट ग्रोसर्स में एंट्री मार चुकी है।
चौथी हाईएस्ट ग्रोसर बनी Shah Rukh Khan की Jawan
फिल्म जवान अपनी 18वें दिन की शानदार कमाई की मदद से बॉलीवुड की चौथी सबसे बड़ी ग्रोसर बन गई है। जल्द ही ये मूवी प्रभास की बाहुबली 2 को धूल चटा देगी और तीसरे हाईएस्ट ग्रोसर का खिताब अपने नाम कर लेगी। इसी के साथ शाहरुख खान की दो फिल्में टॉप 3 हाईएस्ट ग्रोसर्स में शामिल हो जाएंगी। जहां पहले पायदान पर किंग खान की पठान है तो वहीं दूसरे पायदान पर सनी देओल की गदर 2 है।
Gadar 2 को भी धूल चटा सकती है Shah Rukh Khan की Jawan
अभिनेता शाहरुख खान की जवान जिस स्पीड से आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ये मूवी जल्द ही सनी पाजी की गदर 2 को धूल चटा देगी। सनी पाजी की गदर 2 भी शानदार कमाई की मदद से बॉलीवुड की हाईएस्ट ग्रोसर्स में शामिल हो गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited