Jawan Box Office Day 6 (Early Estimates): 350 करोड़ी होने से बस तीन कदम दूर रह जाएगी Shah Rukh Khan की मूवी, देखें आंकड़े
Jawan Box Office Day 6 (Early Estimates): बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) को छठे दिन भी दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला है। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म जवान छठे दिन आराम से 28 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लेगी। इसीक के साथ फिल्म जवान की कुल कमाई 350 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच जाएगी।
Jawan Box Office Collection Day 5
Jawan Box Office Day 6 (Early Estimates): बॉलीवुड के किंग मिस्टर शाहरुख खान की जवान ने पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई का ऐसा सिलसिला शुरू कर दिया था कि बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स एक के बाद एक टूटते चले गए। फिल्म सिनेमाघरों में 5 दिनों का सफर तय कर चुकी है और छठे दिन भी इसका जलवा साफ-साफ नजर आ रहा है। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म जवान छठे दिन अपने खाते में 28 करोड़ रुपये जोड़ेगी। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, जिसका इसे भरपूर फायदा मिल रहा है। फिल्म जवान वीकडेज में जबरदस्त कारोबार कर रही है, जिस कारण ट्रेड एक्सपर्ट्स काफी एक्साइटेड हैं।संबंधित खबरें
अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म जवान को केवल हिन्दी ही नहीं बल्कि बल्कि बाकी भाषाओं में भी अच्छा कारोबार कर रही है। फिल्म जवान में विजय सेतुपति और नयनतारा जैसे साउथ कलाकार है, जिस कारण इसको साउथ में भी अच्छी ओपनिंग मिली है। जवान से पहले बॉलीवुड फिल्मों को साउथ दर्शकों से प्यार नहीं मिलता था लेकिन किंग खान के दिमाग ने साउथ दर्शकों को मजबूर कर दिया है कि वो जवान देखने के लिए सिनेमाघरों में आएं। संबंधित खबरें
वर्ल्डवाइड अच्छी कमाई कर रही है Jawan
शाहरुख खान की फिल्म जवान केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छी कमाई कर रही है। जवान की वर्ल्डवाइड रफ्तार देखने के बाद माना जा रहा है कि ये मूवी किंग खान की दूसरी 1000 करोड़ी फिल्म बनकर उभरेगी। जवान से पहले किंग खान की पठान ने ये कारनामा किया था।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited