Jawan: शाहरुख खान स्टारर के लिए धर्मेंद्र ने कही ये बात, बोले 'बेटे तुम्हारी फिल्म...'

Dharmendra Send Wishes for Shah Rukh Khan's Jawan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मचअवेटेड फिल्म 'जवान' (Jawan) रिलीज के लिए एकदम तैयार है। ऐसे में अब धर्मेंद्र ने भी शाहरुख के साथ एक फोटो शेयर करते हुए 'जवान' के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।

Dharmendra and Shah Rukh Khan

Dharmendra Send Wishes for Shah Rukh Khan's Jawan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) कल यानी 7 सितंबर के दिन रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर फैन्स के बीच एक अलग ही हाइप बनी हुई है। 'जवान' की रिलीज पर केवल फैन्स ही नहीं बल्कि निर्माताओं की निगाहें भी टिकी हुई हैं। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की 'जवान' पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है। कई सेलेब्स में भी शाहरुख खान को 'जवान' की रिलीज से पहले शुभकामनाएं दी हैं। इसी दौरान बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर धर्मेंद्र ने शाहरुख खान की 'जवान' रिलीज होने से पहले उन्हें बधाई देते पोस्ट किया है।

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सुपरस्टार शाहरुख खान को उनकी आने वाली नई फिल्म 'जवान' की रिलीज से पहले शुभकामनाएं दी हैं। धर्मेंद्र ने शाहरुख खान को गले लगाते हुए एक पुरानी फोटो भी पोस्ट की। धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'शाहरुख बेटे, जवान के लिए तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं।'

हाल ही में शाहरुख खान को सनी देओल की 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में देखा गया था। इस पार्टी में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे थे। शाहरुख खान के अलावा सलमान खान और आमिर खान भी सक्सेस पार्टी में दिखाई दिए थे। बता दें शाहरुख खान की 'जवान' में नयनतारा लीड रोल में दिखाई देंगी। एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कैमियो करती दिखाई देंगी।

End Of Feed