Jawan Box Office Collection Day 2 (Early Estimate): शाहरुख की 'जवान' का मचा तूफान, 2 दिन में 100 करोड़ के पार
Jawan Box Office Collection Day 2 (Early Estimate): शाहरुख खान की 'जवान' को रिलीज हुए दो ही दिन हुए हैं, लेकिन मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है। फिल्म ने दो दिन में ही छप्परफाड़ कमाई कर ली। इतना ही नहीं, दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' की तबाही देखने को मिली।
'जवान' ने दो दिन में पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
Jawan Box Office Collection Day 2 (Early Estimate) : बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की 'जवान' (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है, जिसने सिनेमाघरों में तूफान मचा रखा है। चारों ओर शाहरुख खान की 'जवान' की चर्चा हो रही है। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स भी 'जवान' के फैन बन बैठे हैं। जहां पहले दिन 'जवान' ने 75 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की थी तो वहीं दूसरे दिन भी शाहरुख खान की मूवी ने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है। संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें: Jawan के जश्न में चूर हुआ गूगल, Shah Rukh Khan के फैंस को दिया ये बड़ा सरप्राइजसंबंधित खबरें
शाहरुख खान की 'जवान' (Jawan) ने मात्र दो दिन में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे दिन फिल्म ने 47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिससे फिल्म की कुल कमाई 123 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि विश्वस्तर पर मूवी ने मात्र दो दिन में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है। बता दें कि 'जवान' को भारत के साथ-साथ विदेशों में भी खूब प्यार मिल रहा है। अमेरिका के साथ-साथ कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भी 'जवान' को देखने के लिए लोगों की लाइनें लगी हुई हैं। संबंधित खबरें
शुक्रवार को इस वजह से आई 'जवान' की कमाई में कमी?संबंधित खबरें
बता दें कि शुक्रवार को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' (Jawan) की कमाई में थोड़ा कमी देखने को मिली। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि शुक्रवार को वर्किंग डे होने के कारण इसके कलेक्शन पर असर पड़ा है। हालांकि शनिवार और रविवार को मूवी के ताबड़तोड़ कलेक्शन करने का अनुमान लगाया जा रहा है। संबंधित खबरें
बड़े पैमाने पर हुई एडवांस बुकिंगसंबंधित खबरें
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' (Jawan) की एडवांस बुकिंग की बात करें तो मूवी ने रिलीज से पहले ही करोड़ों रुपये की कमाई की थी। ओपनिंग डे के लिए ही फिल्म की 8 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुई थीं। वहीं दूसरे दिन के लिए एडवांस बुकिंग का आंकड़ा भी जबरदस्त रहा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited