शादी के चार महीने बाद पैरेंट्स बने Nayanthara और Vignesh Shivan, एक्ट्रेस ने जुड़वा बेटों को दिया जन्म

Nayanthara and Vignesh Shivan Twins: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश शिवन शादी के चार महीने के बाद पैरेंट्स बन गए हैं। नयनतारा ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया है। विग्नेश शिवन ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है।

Nayanthara-and-Vignesh-Shivan

Nayanthara and Vignesh Shivan Twins

मुख्य बातें
  • एक्ट्रेस नयनतारा और फिल्म मेकर विग्नेश शिवन बने पैरेंट्स
  • नयनतारा ने शादी के चार महीने बाद जुड़वा बेटों को दिया जन्म
  • विग्नेश शिवन ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की गुड न्यूज।

Nayanthara Vignesh Shivan Twins: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) मां बन गई हैं। नयनतारा ने जुड़वा बेटों (Nayantha Twins) को जन्म दिया है। एक्ट्रेस के पति और फिल्म मेकर विग्नेश शिवन ने अपने सोशल मीडिया पर बच्चों के पैर की फोटो शेयर कर अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है। गौरतलब है कि नयनतारा और विग्नेश शिवन ने इसी साल नौ जून को शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के चार महीने बाद ये कपल पैरेंट्स बन गया है।

विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) ने अपने सोशल मीडिया पर चार फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में विग्नेश और नयनतारा अपने जुड़वा बच्चों के पैरों पर किस कर रहे हैं। फोटोज के साथ विग्नेश ने लिखा, 'नयन और मैं आज अम्मा और अप्पा बन गए हैं। हमारे ट्विन्स बेटे हुए हैं। आप सभी की प्रार्थनाएं, हमारे पूर्वजों के आशीर्वाद की अभिव्यक्ति हमें दो बच्चों के रूप में हुई है। हमें आप सभी का आशीर्वाद चाहिए। उईर और उलगम। जिंदगी अब और खूबसूरत हो गई है।' विग्नेश की इस पोस्ट पर फैंस और सभी सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं।

इसी साल हुई थी शादी

नयनतारा और विग्नेश शिवन ने नौ साल तक डेट करने के बाद नौ जून को तमिलनाडु के महाबलीपुरम के एक रिजॉर्ट में शादी की थी। इस शादी में शाहरुख खान, रजनीकांत समेत बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए थे। दोनों ने अपनी शादी के वीडियो के राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को दिए थे। साल 2021 में एक टीवी शो में नयनतारा ने खुलासा किया था कि उनकी सगाई हो चुकी है। कपल की लव स्टोरी फिल्म नानुम राउडी धन के सेट पर शुरू हुई थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो नयनतारा चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म गॉडफादर में नजर आई थीं। इस फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो था। नयनतारा अब शाहरुख खान की फिल्म जवान में नजर आएंगी। इस फिल्म को एटली डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म जून 2023 में रिलीज होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिवम पांडे author

शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited