SRK Jawan Movie Review LIVE: इस बॉलीवुड सुपरस्टार के कैमियो ने जवान को बनाया धमाकेदार, बजने लगीं सीटियां
Jawan Movie Review (जवान मूवी रिव्यू), Jawan Advance Booking Box Office Collection Prediction in Hindi Live Updates: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान 7 सितंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है। नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा भी फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। वहीं दीपिका पादुकोण का कैमियो एंटरटेनमेंट का डोज डबल करने वाला है। जवान की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों ने मेकर्स को कमाई की गारंटी दे दी है। सिर्फ भारत में ही नहीं फिल्म का क्रेज दुनियाभर में नजर आ रहा है। फिल्म को लेकर कुछ रिव्यू भी सामने आने लगे है। कई लोग दावा कर रहे हैं कि जवान अब तक की बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन मूवी है। फिल्म बाहुबली 2, पठान, केजीएफ 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड भी धराशाही कर सकती है।
Jawan Full Movie Review & Ratings LIVE: Read Here
जवान को पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता मिलने वाली है। शुरुआती ट्रेंड और एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखने के बाद साफ हो गया है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जवान को 70-75 करोड़ तक की ओपनिंग मिल सकती है। आज तक किसी भी भारतीय फिल्म को इतनी बड़ी ओपनिंग नहीं मिली है। अभी तक ये रिकॉर्ड शाहरुख खान की जवान के नाम था, जो जल्द ही टूटने वाला है। आइए फिल्म के रिव्यू और बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन पर एक नजर डालते हैं।
Jawan Movie Review Live: 'जवान 2' को लेकर तेज हुई चर्चा
'जवान' के हिट होते ही अब 'जवान 2' को लेकर भी चर्चा तेज हो रही है। एक यूजर ने तो मूवी के सिलसिले में शाहरुख खान से भी सवाल किया था, जिसपर एक्टर ने कहा, "बच्चे की जान लोगे क्या?"Jawan Movie Review Live: बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करेगी जवान
शाहरुख खान की 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है। बता दें कि फिल्म की ओपनिंग 70 से 75 करोड़ रुपये के साथ हो सकती है।Jawan Movie Review Live: वायरल हो रहे हैं 'जवान' के डायलॉग
शाहरुख खान की धमाकेदार मूवी 'जवान' के डायलॉग पर लोग खूब तालियां बजा रहे हैं। यहां तक कि 'जवान' से जुड़े डायलॉग्स सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे हैं।Jawan Movie Review Live: 'जवान' को मिला फैंस का प्यार
'जवान' ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है। खास बात तो यह है कि दर्शक इसपर खूब प्यार बरसा रहे हैं। कई जगह तो सिनेमाघरों के बाहर फैंस नाचते भी दिखे।Jawan Movie Review Live: बॉक्स ऑफिस किंग बने शाहरुख
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान जवान की रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस के किंग बन गए हैं, यह पठान के बाद शाहरुख खान की लगातार दूसरी हिट होने वाली है।Jawan Cameo: संजय दत्त का भी कैमियो
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म जवान में संजय दत्त का भी कैमियो नजर आने वाला है।Jawan Movie Review Live: फैमिली के साथ देखें जवान
शाहरुख खान की फिल्म जवान एक फैमिली एंटरटेनर है, जिसे आप अपने परिवार के साथ जरूर देख सकते हैं।Jawan Movie Review in Hindi Live: मस्ट वॉट मूवी है जवान
शाहरुख खान की फिल्म जवान एक मस्ट वॉच मूवी है, फिल्म को बड़े पर्दे पर देखना एक बेहतरीन एक्सपीरियंस साबित होगा।जवान मूवी रिव्यू Live: शाहरुख खान और नयनतारा की जोड़ी हिट
शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म 'जवान' में दोनों की कैमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है।Jawan Movie Review in Hindi: विजय सेतुपति पड़े शाहरुख पर भारी
फिल्म जवान में विजय सेतुपति खतरनाक विलेन का किरदार निभा रहे हैं, इस रोल में वह शाहरुख खान की एक्टिंग को भी बीट करते हुए दिख रहे हैं।Jawan Movie Review Live: पहला हाफ है सुपरहिट
जवान का मॉर्निंग शो देखने पहुंचे दर्शकों का मानना है कि फिल्म का पहला हाफ काफी एंटरटेनिंग है।Jawan Movie Review: ट्विटर पर जमकर ट्रेंड हो रही है 'जवान'
शाहरुख खान की 'जवान' ट्विटर पर जमकर ट्रेंड हो रही है। मूवी की रिलीज से पहले फैंस ने '#JawanTsunamiTomorrow' ट्विटर पर ट्रेंड शुरू किया। इसके अलावा नयनतारा और शाहरुख खान के हैशटैग भी खूब ट्रेंड हो रहे हैं।Jawan Movie Review Live: बेहद एक्साइटेड हैं फैंस
शाहरुख खान की 'जवान' को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। इस बात का सबूत फिल्म को लेकर हो रही एडवांस बुकिंग में देखने को मिलता है।Jawan Movie Review: 'जवान' ने दी 'पठान' और 'आदिपुरुष' को मात
'जवान' ने रिलीज से पहले 'पठान' और 'आदिपुरुष' को करारी मात दी है। दरअसल, एडवांस बुकिंग में 'जवान' के 11 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं, जबकि 'आदिपुरुष' और 'पठान' की एडवांस बुकिंग 11 लाख से कम थी।Jawan Movie Review: रिलीज से पहले 'जवान' ने कमाए 51 करोड़
'जवान' को लेकर खबर है कि शाहरुख खान की मूवी ने एडवांस बुकिंग में विश्वस्तर पर 51 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। रिलीज से पहले ही 'जवान' के खाते में 51 करोड़ रुपये आ चुके हैं।Jawan Movie Review: विदेशों में 4000 स्क्रीन पर रिलीज होगी 'जवान'
शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी 'जवान' विदेशों में भी छाई हुई है। मूवी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब 4000 स्क्रीन पर रिलीज होगी।Jawan Movie Review: महेश बाबू ने दी 'जवान' के लिए बधाई
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने भी 'जवान' के लिए शाहरुख खान को बधाई दी है। उन्होंने मूवी को लेकर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने फिल्म की सफलता की कामना की।Jawan Movie Review: राजकुमार हिरानी ने की तारीफ
बॉलीवुड के कुछ सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक राजकुमार ईरानी ने भी जवान की जमकर तारीफ की है।जवान मूवी रिव्यू LIVE: सुपरहिट होगी जवान
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' सुपरहिट होने वाली है, फिल्म को अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिल सकती है।Jawan Movie Review: जबरदस्त है जवान
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म जवान का एक्शन अलग ही लेवल का है।Jawan: फैंस की लगी लंबी लाइन
Jawan Box Office Day 1: पहले दिन इतना कमाएगी जवान
शुरुआती बॉक्स ऑफिस ट्रेंड के अनुसार जवान के पहले दिन का घरेलू बॉक्स ऑफिस 70-80 करोड़ के आसपास रह सकता है।Jawan Movie Review in Hindi: जवान में दिखेगा धमाकेदार एक्शन
शाहरुख खान की फिल्म जवान में धमाकेदार एक्शन नजर आने वाला है। फिल्म को क्रिटिक्स के जबरदस्त रिव्यू मिल रहे हैं।Jawan Advance Booking: जवान ने तोड़ा पठान का रिकॉर्ड
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने एडवांस बुकिंग के मामले में पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, फिल्म के 9.50 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं।Jawan Movie Review in Hindi: एंटरटेनमेंट का फुल डोज है जवान
शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा स्टारर जवान को एंटरटेनमेंट का फुल डोज बताया जा रहा है, फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और डायलॉग का बेहतरीन मिश्रण है।Jawan Movie First Review Live: नहीं देखी होगी ऐसी एक्शन फिल्म
जवान को लेकर लोगों का रिएक्शन अब सामने आने लगा है, कई फिल्म क्रिटीक्स का मानना है कि जवान अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म साबित हो सकती है।Jawan Box Office Day 1 Live: पहले दिन रचेगी इतिहास
शाहरुख खान की फिल्म जवान पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाली है, फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 70-75 करोड़ तक हो सकता है।Jawan Movie Review Live: कैसी है जवान?
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है, फिल्म क्रिटीक्स का मानना है कि जवान एक पर्फेक्ट एक्शन एंटरटेनर फिल्म है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited