Jawan Box Office Collection, Movie Review LIVE: शाहरुख खान की जवान बनी नंबर-1, एक्शन देख शर्मा गए किंगखान हेटर्स
Jawan Box Office Collection Day 1, Jawan Movie Review in Hindi LIVE: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म जवान आज 7 सितंबर 2023 को रिलीज हो गई है। रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। जवान देखकर लौट रहे दर्शकों का मानना है कि फिल्म एंटरटेनमेंट का फुल डोज है। एटली कुमार के निर्देशन में बनी जवान को दर्शकों के बेहतरीन रिव्यू मिल रहे हैं।
Jawan Box Office Collection Day 1
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जवान को भी पटखनी देने वाली है।पहले दिन जवान का घरेलू बॉक्स ऑफिस 84 करोड़ रुपये तक रह सकता है। इन आंकड़ों को देखकर साफ होता है कि जवान का क्रेज अलग ही लेवल पर है। शाहरुख खान की जवान में कई कहानियों को एक साथ दिखाया जा रहा है। फिल्म सोशल मैसेज के साथ ही कॉमेडी और रोमांस और एक्शन का भी बेहतरीन मिक्स है। आइए जवान के रिव्यू और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।
Jawan Movie Review in English: Read Here
जवान बॉक्स ऑफिस: शाहरुख बने नंबर-1
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी फिल्म जवान के साथ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर नंबर-1 बन गए हैं। उन्होंने बैक टू बैक दो हिट फिल्में दे दी हैं।Jawan Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा
शाहरुख खान की फिल्म जवान ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली है।Jawan Box Office Day 1: वर्ल्डवाइड इतना कमाएगी जवान
शाहरुख खान की फिल्म जवान वर्ल्डवाइड भी जबरदस्त कमाई करने वाली है, फिल्म का टोटल कलेक्शन 150 करोड़ के पार जाने वाला है।Jawan Box Office Collection: पहले दिन हुई इतनी कमाई
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार शाहरुख खान की फिल्म जवान ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है, ओपनिंग डे पर जवान का कलेक्शन 75 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है.Jawan Movie Review: कैमियो से सजी 'जवान'
शाहरुख खान की 'जवान' में एक या दो नहीं बल्कि चार सितारों ने कैमियो किया है। इन कैमियोज ने 'जवान' की कहानी को जबरदस्त एंगल दिया है।Jawan Movie Review: चर्चा में हैं 'जवान' के डायलॉग्स
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के डायलॉग रिलीज से पहले से ही चर्चा में बने हुए हैं। वहीं रिलीज के बाद ट्विटर पर मूवी के डायलॉग्स खूब वायरल हो रहे हैं।Jawan Movie Review: बॉलीवुड सितारों के बीच भी दिखी एक्साइटमेंट
शाहरुख खान की 'जवान' को लेकर न केवल आम लोगों, बल्कि बॉलीवुड सितारों में भी एक्साइटमेंट नजर आई। यहां तक कि कीर्ति सुरेश जैसे साउथ के सितारों ने भी 'जवान' को सपोर्ट किया।Jawan Movie Review In Hindi: पहले दिन छप्परफाड़ कमाई करेगी जवान
शाहरुख खान की 'जवान' पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई करने वाली है। फिल्म 80 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के साथ ओपनिंग कर सकती है।Jawan Review in Hindi: शाहरुख खान ने दी बैक-टू-बैक हिट
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की जवान दूसरी बड़ी हिट फिल्म है, इसी साल जनवरी में रिलीज हुई पठान ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।Jawan Movie Review in Hindi: रोमांस और कॉमेडी भी मौजूद
शाहरुख खान की जवान में रोमांस और कॉमेडी का भी भरपूर मिश्रण है।जवान मूवी रिव्यू Live: शाहरुख की जवान है सुपरहिट
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म जवान को फैंस ने सुपरहिट करार दे दिया है। फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है।Jawan Movie Review in Hindi: एंटरटेनमेंट का फुल डोज है जवान
जवान देखकर लौट रहे दर्शकों का मानना है कि यह शाहरुख खान की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है।Jawan Movie Review Live: सस्पेंस से भरी है जवान
शाहरुख खान की फिल्म जवान में सस्पेंस भी कूट कूट कर भरा हुआ है, फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है।Jawan Movie Review in Hindi: पहला हाफ है जबरदस्त
शाहरुख खान की फिल्म जवान का पहला हाफ काफी जबरदस्त है, फिल्म में एक्शन और दमदार डायलॉग की कोई कमी नहीं है।Jawan Movie Review Live: इमोशनल कर देगी जवान
धमाकेदार एक्शन और डायलॉग के बीच एटली कुमार की जवान ने दर्शकों को इमोशनल भी कर दिया है।जवान मूवी रिव्यू: कैमियो ने मारी बाजी
शाहरुख खान की फिल्म जवान में दीपिका पादुकोण के कैमियो की झलक तो पहले ही देखने को मिल गई थी, हालांकि फिल्म में संजय दत्त का कैमियो एक सरप्राइज पैकेज की तरह रहा है।Jawan Movie Review Live: ब्लॉकबस्टर है जवान
शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर सोशल मीडिया पर बेहतरीन रिव्यू सामने आ रहे हैं। फिल्म में विजय सेतुपति की धमाकेदार एक्ट्रिंग है।Jawan Movie Review Live: शाहरुख की बेस्ट एक्टिंग
जवान देखकर लौट रहे दर्शकों का मानना है कि फिल्म में शाहरुख खान की एक्टिंग बेहतरीन है। मूवी में शाहरुख खान डबल रोल आपका दिल जीत लेगी।Jawan Fans Reaction Live: झूमने लगे दर्शक
Jawan Movie Review Live: एक्शन से ज्यादा इमोशनल फिल्म है जवान
फिल्म का फर्स्ट हाफ देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि जवान एक एक्शन फिल्म से भी ज्यादा एक इमोशनल फिल्म है। एटली कुमार का निर्देशन जबरदस्त लग रहा है।Jawan Movie Review in Hindi: डबल रोल में शाहरुख खान
फिल्म जवान में शाहरुख खान का डबल रोल नजर आने वाला है, फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।जवान मूवी रिव्यू Live: जबरदस्त है पहला हाफ
जवान के पहले हाफ की जमकर तारीफ की जा रही है, फिल्म की पेस बरकरार रहती है, कही भी खींची-खींची नहीं नजर आती। जवान को एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज बताया जा रहा है।Jawan Box Office Collection Live: पहले दिन इतना कमाएगी जवान
शाहरुख खान की फिल्म जवान पहले दिन बॉक्स ऑफिस (Jawan BO Day 1) पर 84 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर सकती है। फिल्म पहले सारे रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली है।Jawan Twitter Review Live: लोगों ने बताया कैसी है जवान
सिनेमाघरों से जवान देखकर लौट रहे दर्शकों का मानना है कि शाहरुख खान का चार्म अभी भी बरकार है, वह फिल्म को पूरे नंबर दे रहे हैं।Jawan Movie Review Live: थिएटर्स में झूम उठे दर्शक
जवान देख रहे दर्शक थिएटर्स में झूम उठे हैं, सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रही हैं जिनमें दर्शक मूवी देखते देखते नाचने लगे हैं।Jawan Movie Review Live: कैसी है शाहरुख खान की जवान?
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म जवान एक बढ़िया एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसे थिएटर्स में देखना एक अच्छा एक्सपीरियंस रहने वाला है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited