Jawan Official Trailer: शाहरुख खान की 'जवान' का ट्रेलर हुआ रिलीज, किंग खान बोले, 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर..'
Jawan Movie Trailer on YouTube: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म जवान का ट्रेलर आज 31 अगस्त 2023 को रिलीज हो गया है। इससे पहले सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर फैंस का इंतजार बढ़ता ही जा रहा था। आइए फिल्म के ऑफिशियल ट्रेलर पर एक नजर डालते हैं।
Jawan official Trailer out (Credit: Instagram)
Jawan Movie official Trailer on YouTube: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान (Jawan) का ट्रेलर आज 31 अगस्त 2023 को रिलीज हो गया है। इससे पहले सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर फैंस का इंतजार बढ़ता ही जा रहा था। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा नजर आने वाले हैं। इसी के साथ ही दीपिका पादुकोण भी एक कैमियो करती दिखेंगी। जवान के धमाकेदार टीजर ने पहले ही फैंस का दिल जीत लिया है, अब जवान के ट्रेलर से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद लगाई जा रही थी और जवान का ट्रेलर इन उम्मीदों पर खरा उतरता भी दिख रहा है।। फिल्म 7 सितंबर 2023 यानी अगले हफ्ते ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें- Jawan Trailer Launch Live Updates: धमाकेदार होगा शाहरुख खान की 'जवान' का ट्रेलर, दुबई पहुंचे किंग खान
रिलीज हुआ जवान का धमाकेदार ट्रेलर
जवान के ट्रेलर में एक बार फिर शाहरुख खान का ये एक्शन हीरो अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म जवान में उनका एक्शन देख फैंस की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। ट्रेलर देख कर ही अंदाजा हो गया है कि फिल्म भी कितनी धमाकेदार होने वाली है। जवान का विदेशों में क्रेज भारत से कम नहीं है, फिल्म की एडवांस बुकिंग पठान से भी बेहतर लग रही हैं। ट्रेड एनालिस्ट मनोबल विजयबालन के अनुसार, अमेरिका में जवान को 450 से ज्यादा जगहों पर रिलीज किया जा रहा है। अभी तक जवान के $225K के टिकट पहले ही बिक चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited