Jawan Review: Shah Rukh Khan की एक्शन एंटरटेनर को 'कचरा' बताने वाले KRK ने भी टेके घुटने, ये 2 ट्वीट देखकर हंसेंगे किंग खान के फैंस

KRK reviews SRK's movie Jawan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) ने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म जवान को देखने के बाद दर्शक काफी खुश हैं और इसे एंटरटेनिंग मूवी करार दे रहे हैं। कमाल आर खान (KRK) को भी शाहरुख खान की मूवी काफी पसंद आई है और उन्होंने भी इसकी तारीफ की है।

Jawan Review

Jawan Review

KRK reviews SRK's movie Jawan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की जवान का जलवा इस वक्त हर ओर देखने को मिल रहा है। फिल्म जवान को देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड थे, जिस कारण थिएटर्स के बाहर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। खुद को इंडस्ट्री का नम्बर 1 क्रिटीक बताने वाले कमाल आर खान भी जवान देखने से खुद को रोक नहीं पाए और वो भी फिल्म जवान को देखने के लिए सिनेमाघर पहुंचे। कमाल आर खान ने बीते दिनों कुछ सूत्रों के आधार पर जवान को बकवास बताया था लेकिन आज उन्होंने ट्वीट करके इसकी तारीफ की है। कमाल आर खान ने किंग खान की अदाकारी को भी सराहा है।

KRK ने की जवान और शाहरुख खान दोनों की तारीफ

कमाल आर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जवान को लेकर दो ट्वीट किए हैं, जिनमें उन्होंने किंग खान की मूवी की जमकर तारीफ की है। किंग खान ने पहले ट्वीट में लिखा है, 'फिल्म जवान का इंटरवल हो चुका है और यह कमाल की मूवी है। फिल्म वाकई धमाकेदार है। फिल्म में कलाकारों ने कमाल की एक्टिंग की है, इसके एक्शन सीन्स जबरदस्त हैं और इसकी कहानी भी अच्छी है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक तो बेमिसाल है। यह एक एंटरटेनिंग मूवी है, जिसमें कमाल के सीन्स हैं। मुझे उम्मीद है कि डायरेक्टर एटली का जादू दूसरे भाग में भी छाया रहेगा।'

केआरके ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, 'फिल्म जवान सिस्टम और करप्शन के ऊपर डायरेक्टर वार है। शाहरुख खान ने फिल्म में कमाल का काम किया है। दीपिका पादुकोण और नयनतारा ने भी अपने किरदारों को शानदार तरीके से निभाया है। संजय दत्त का कैमियो कमाल का है। विजय एक अच्छे विलेन हैं। यह एक मसाला एंटरटेनर है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited