होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Jawan To Oscar: ताबड़तोड़ कमाई के बाद अब ऑस्कर में झंडे गाड़ेगी SRK की 'जवान', मेकर्स की है तगड़ी प्लानिंग

Atlee to Take Shah Rukh Khan Jawan To Oscar: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस में धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। 'जवान' की ताबड़तोड़ कमाई के बीच अब एटली मूवी को ऑस्कर तक पहुंचाने की फिराक में लगे हुए हैं।

ऑस्कर तक जाएगी शाहरुख खान की 'जवान'ऑस्कर तक जाएगी शाहरुख खान की 'जवान'ऑस्कर तक जाएगी शाहरुख खान की 'जवान'
ऑस्कर तक जाएगी शाहरुख खान की 'जवान'

Atlee to Take Shah Rukh Khan Jawan To Oscar: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मूवी ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, भारत में भी 'जवान' (Jawan) की कमाई 430 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' की इस ताबड़तोड़ कमाई के बीच अब मेकर्स ने मूवी को ऑस्कर तक पहुंचाने का फैसला किया है। एटली ने खुद इंटरव्यू में कबूल किया कि वह मूवी को ऑस्कर तक पहुंचाने के लिए शाहरुख खान से भी बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़ें: करण जौहर की फिल्म के लिए सलमान खान ने कसी कमर, दिसंबर में शुरू होगी शूटिंग

ई-टाइम्स संग बातचीत के दौरान एटली (Atlee) से सवाल किया गया था कि क्या अब उनकी निगाह ऑस्कर पर है। इसपर एटली ने जवाब दिया, "जाहिर सी बात है, अगर चीजों का तालमेल बैठता है तो 'जवान' को ऑस्कर में जाना चाहिए। मुझे लगता है कि सभी निर्देशकों, टेक्निशियन और जो भी सिनेमा में काम कर रहा है उनकी निगाह गोल्डन ग्लोब, ऑस्कर, नेशनल अवॉर्ड्स और बाकी पुरस्कारों पर होती है। तो हां जाहिर है कि मैं 'जवान' को ऑस्कर तक ले जाना चाहता हूं। मुझे लगता है कि खान सर (शाहरुख खान) इस इंटरव्यू को पढ़ेंगे। मैं कॉल पर भी उनसे बात करूंगा कि क्या हमें मूवी को 'ऑस्कर' तक लेकर जाना चाहते हैं।"

End Of Feed