Jawan Vs Salaar: क्या Shah Rukh Khan से डर गए Prabhas? जानिए 'सलार' पोस्टपोन होने की असली वजह
Jawan Vs Salaar: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'सलार' 7 सितंबर के दिन बड़े परदे पर दस्तक देने जा रही है। अब कई लोगों को लग रहा है कि शाहरुख खान से डरकर प्रभास ने फिल्म 'सलार' की रिलीज डेट को बदलने का फैसला किया है। 'सलार' टलने की वजह से अब 'जवान' को बड़ा फायदा होगा।
Jawan Vs Salaar: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म 'सलार' (Salaar) की रिलीज डेट बदल दी गई है। पहले यह फिल्म इसी महीने 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने 'सलार' की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। 'सलार' के तय समय पर ना रिलीज होने की वजह से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाली फिल्म 'जवान' (Jawan) को बड़ा फायदा होने वाला है। शाहरुख खान की 'जवान' के रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर इसका रास्ता साफ है और फिल्म के पास अच्छी कमाई करने का बड़ा मौका है।
मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मुताबिक 'सलार' की रिलीज डेट बदलने से पहले शाहरुख खान की 'जवान' के पास रिलीज होने के बाद केवल 3 हफ्ते थे। हालांकि 'सलार' के टलने के बाद शाहरुख खान की 'जवान' के लिए बॉक्स ऑफिस पर खुला मैदान पड़ा है। ऐसे में अब फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर कोई कम्पटीशन नहीं है और ये फिल्म धांसू कमाई कर सकती है। कई रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि 'जवान' पहले दिन 'पठान' का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।
'जवान' में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, रिधि डोगरा और योगी बाबू जैसे कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुक्रवार, 1 सितंबर से शुरू हो गई। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है। ये फिल्म पहले दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये कमा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited