Jawan Vs Salaar: क्या Shah Rukh Khan से डर गए Prabhas? जानिए 'सलार' पोस्टपोन होने की असली वजह

Jawan Vs Salaar: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'सलार' 7 सितंबर के दिन बड़े परदे पर दस्तक देने जा रही है। अब कई लोगों को लग रहा है कि शाहरुख खान से डरकर प्रभास ने फिल्म 'सलार' की रिलीज डेट को बदलने का फैसला किया है। 'सलार' टलने की वजह से अब 'जवान' को बड़ा फायदा होगा।

Prabhas and Shah Rukh Khan

Jawan Vs Salaar: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म 'सलार' (Salaar) की रिलीज डेट बदल दी गई है। पहले यह फिल्म इसी महीने 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने 'सलार' की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। 'सलार' के तय समय पर ना रिलीज होने की वजह से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाली फिल्म 'जवान' (Jawan) को बड़ा फायदा होने वाला है। शाहरुख खान की 'जवान' के रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर इसका रास्ता साफ है और फिल्म के पास अच्छी कमाई करने का बड़ा मौका है।

संबंधित खबरें

मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मुताबिक 'सलार' की रिलीज डेट बदलने से पहले शाहरुख खान की 'जवान' के पास रिलीज होने के बाद केवल 3 हफ्ते थे। हालांकि 'सलार' के टलने के बाद शाहरुख खान की 'जवान' के लिए बॉक्स ऑफिस पर खुला मैदान पड़ा है। ऐसे में अब फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर कोई कम्पटीशन नहीं है और ये फिल्म धांसू कमाई कर सकती है। कई रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि 'जवान' पहले दिन 'पठान' का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed