Jaya Bachchan ने पहली बार पैपराजी पर दिल खोल कर लुटाया प्यार, हंसी मजाक करती दिखीं मिसेज बच्चन
बीती शाम एक इवेंट में पहुंची हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। वीडियो में जया जी पैपाराजी के साथ मस्ती मजाक वाले मूड में बातचीत करती नजर आ रही हैं। जया जी का ये बदला बदला सा शानदार अंदाज देख, मीडिया और फैंस उनकी बहुत तारीफ कर रहे हैं।
paps praises jaya bachchan
डिजाइनर डूओ अबू जानी संदीप खोसला के एक इवेंट में पहुंची जया बच्चन का मीडिया के साथ बहुत मजाक मस्ती में बातचीत करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पैप्स के साथ ही इन वीडियोज में न केवल जया बच्चन बेहतरीन ढंग से बात करती नजर आ रही हैं। बल्कि उन्होंने पैप्स के साथ कई सारे शानदार पोजेज देकर फोटोज भी क्लिक करवाई है। मीडिया और फैंस को उनका ये बदला बदला सा बर्ताव बेहद पसंद आ रहा है।
मीडिया संग किया मस्ती मजाक
जया जी ने फोटोग्राफर्स के साथ फोटो क्लिक करवाई और अब उनकी इस फन चिटचैट की वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत छा रही है। जया बच्चन वीडियो में कहती नजर रही हैं कि, ‘देखो मैं हंस रही हूं’जिसपर पैप्स ने भी उन्हें ‘कूल’ कॉम्पलीमेंट करते हुए कह दिया कि आज तो जया जी काफी खुश हैं। इवेंट की एंट्री के ये छोटे छोटे वीडियो फैन पेजेज भी जमकर लाइक किए जा रहे हैं। जया जी ने वीडियो में ये भी साफ किया कि, उनके डांटने को मीडिया वाले दिल पर न लिया करें।
इसलिए करती हैं गुस्सा
पैपाराजी पर अक्सर गर्माई रहने वाली जया बच्चन के मीडिया के साथ हुए इस तरह के वाक्ये किसी से छिपे नहीं हैं। हालांकि जया जी के ऐसे बर्ताव करने के पीछे की वजह गुस्सा या एटीट्यूड नहीं है। कई इंटरव्यूज में अभिषेक और श्वेता बच्च्न ने जाहिर किया है कि, उनकी मां जया के मुताबिक किसी की इजाजत के बिना तस्वीरें क्लिक करना उस व्यक्ति के अनादर जैसा ही है। साथ ही इस बर्ताव के पीछे जया जी का क्लॉस्ट्रोफोबिक होना भी एक बड़ा कारण है। जिस वजह से उन्हें भीड़भाड़ वाली जगहों में अनजान लोगों के बीच जाना या ज्यादा देर रहना पसंद नहीं है। ऐसे माहौल में उन्हें बहुत घबराहट होती है, जिस वजह से कई बार उनका गुस्सा बाहर निकल जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की इमरजेंसी ने मारी उछाल, दूसरे दिन मेकर्स ने ली राहत भरी सांस
Bigg Boss 18: फिनाले में शो के लव बर्ड्स करेंगे जमकर रोमांस, चुम की खूबसूरती पर बर्फ की तरह पिघले करण वीर मेहरा
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited