Jaya Bachchan ने पहली बार पैपराजी पर दिल खोल कर लुटाया प्यार, हंसी मजाक करती दिखीं मिसेज बच्चन

बीती शाम एक इवेंट में पहुंची हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। वीडियो में जया जी पैपाराजी के साथ मस्ती मजाक वाले मूड में बातचीत करती नजर आ रही हैं। जया जी का ये बदला बदला सा शानदार अंदाज देख, मीडिया और फैंस उनकी बहुत तारीफ कर रहे हैं।

paps praises jaya bachchan

Jaya Bachchan fun chitchat with Paps: अक्सर पैपाराजी पर गुस्साने वाली जया बच्चन ने बीती रात कुछ ऐसा किया जिसने पूरे सोशल मीडिया को हैरान करके रख दिया है। बता दें कि मीडिया से मुलाकात में अक्सर मिसेज बच्चन का बर्ताव बहुत कटाक्ष और कठोरता से भरा हुआ रहता है। जया जी को कई बार मीडिया को देखकर स्माइल न करने, पैपाराजी को डांट देने, बुरा बर्ताव करने के लिए ट्रोल किया जाता आया है। लेकिन कल शाम बी टाउन की दिग्गज अदाकारा का बदला अंदाज देख, सब उनके कायल हो गए।

संबंधित खबरें

डिजाइनर डूओ अबू जानी संदीप खोसला के एक इवेंट में पहुंची जया बच्चन का मीडिया के साथ बहुत मजाक मस्ती में बातचीत करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पैप्स के साथ ही इन वीडियोज में न केवल जया बच्चन बेहतरीन ढंग से बात करती नजर आ रही हैं। बल्कि उन्होंने पैप्स के साथ कई सारे शानदार पोजेज देकर फोटोज भी क्लिक करवाई है। मीडिया और फैंस को उनका ये बदला बदला सा बर्ताव बेहद पसंद आ रहा है।

संबंधित खबरें

मीडिया संग किया मस्ती मजाक

संबंधित खबरें
End Of Feed