दिवाली पर भी भड़क गईं जया बच्चन, घर के बाहर खड़े पैपाराजी को लगा दी फटकार

Jaya Bachchan Gets Angry on paparazzi : अपने गुस्से और व्यवहार को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली अदाकारा जया बच्चन दिवाली पर भी गुस्से को काबू नहीं रख पाईं। दिवाली के दौरान अपने घर के बाहर आए पैपाराजी पर जया भड़क गईं और उनको फटकार लगा दी।

Jaya Bachchan Gets Angry on paparazzi : अपने गुस्से और व्यवहार को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली अदाकारा जया बच्चन दिवाली पर भी गुस्से को काबू नहीं रख पाईं। जया बच्चन ने दिवाली पर भी आपा खो दिया। बीती रात दिवाली के दौरान मुंबई स्थित अपने बंगले के बाहर आए पैपाराजी पर जया भड़क गईं और उनको फटकार लगा दी। यही नहीं, जया बच्चन ने कुछ दूर तक पपाराजी का पीछा भी किया।

संबंधित खबरें

बता दें कि बीते दिनों लगातार ऐसे वीडियो सामने आए जब जयाा बच्चन ने उनकी तस्वीर खींचने पर मीडिया/पैपाराजी को फटकार लगाई और उन्हें भला बुरा तक कहा। अपने इस मिजाज की वजह से उनकी कई बार आलोचना हो चुकी है। अब जया बच्चन का एक और वीडियो सामने आया है, जो दिवाली का है। इस वीडियो में जया बच्चन पैपाराजी को देख घर से बाहर निकल आईं और भड़क गईं। काफी दूर तक वह पैपाराजी का पीछा भी करने गईं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed