दिवाली पर भी भड़क गईं जया बच्चन, घर के बाहर खड़े पैपाराजी को लगा दी फटकार
Jaya Bachchan Gets Angry on paparazzi : अपने गुस्से और व्यवहार को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली अदाकारा जया बच्चन दिवाली पर भी गुस्से को काबू नहीं रख पाईं। दिवाली के दौरान अपने घर के बाहर आए पैपाराजी पर जया भड़क गईं और उनको फटकार लगा दी।
Jaya Bachchan Gets Angry on paparazzi : अपने गुस्से और व्यवहार को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली अदाकारा जया बच्चन दिवाली पर भी गुस्से को काबू नहीं रख पाईं। जया बच्चन ने दिवाली पर भी आपा खो दिया। बीती रात दिवाली के दौरान मुंबई स्थित अपने बंगले के बाहर आए पैपाराजी पर जया भड़क गईं और उनको फटकार लगा दी। यही नहीं, जया बच्चन ने कुछ दूर तक पपाराजी का पीछा भी किया।संबंधित खबरें
बता दें कि बीते दिनों लगातार ऐसे वीडियो सामने आए जब जयाा बच्चन ने उनकी तस्वीर खींचने पर मीडिया/पैपाराजी को फटकार लगाई और उन्हें भला बुरा तक कहा। अपने इस मिजाज की वजह से उनकी कई बार आलोचना हो चुकी है। अब जया बच्चन का एक और वीडियो सामने आया है, जो दिवाली का है। इस वीडियो में जया बच्चन पैपाराजी को देख घर से बाहर निकल आईं और भड़क गईं। काफी दूर तक वह पैपाराजी का पीछा भी करने गईं। संबंधित खबरें
दरअसल बच्चन परिवार ने जुहू स्थित अपने घर प्रतीक्षा में दिवाली के मौके पर लक्ष्मी पूजा और पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में कई हस्तियां शामिल हुईं और उन्हें कैप्चर करने के लिए तमाम फोटोग्राफर्स उनके बंगले के बाहर जमा थे। जया बच्चन को दिवाली पर उनके घर के बाहर पैपाराजी का आना अच्छा नहीं लगा और उन्होंने बाहर आकर सभी को फटकार दिया। जया का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जया के इस रवैये की इस बार भी खूब आलोचना हो रही है। हुत से यूजर्स का कहना था कि मीडिया को अब जया बच्चन को अटेंशन देना और उन्हें क्लिक करना बंद कर देना चाहिए।संबंधित खबरें
जया बच्चन कई इवेंट्स और इंटरव्यू में यह बात कह चुकी हैं कि उन्हें पैपाराजी को देख असहज महसूस होता है। उन्होंने कहा था कि वह पसंद नहीं करती हैं कि कोई बिना पूछे उनकी तस्वीर ले। जया बच्चन की बेटी श्वेता ने एक बार 'कॉफी विद करण' में मां के गुस्से की वजह बताई थी। श्वेता ने कहा था कि उनका मानना है कि आप मेरी फोटो लेने से पहले मुझसे पूछो। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited