पैपराजी पर फिर भड़कीं जय बच्चन, गुस्से में एक्ट्रेस बोलीं- बहुत हो गया, पीछे हो जाओ...

एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस पैपराजी पर गुस्सा करते हुए उन्हें पीछे हटने के लिए कहती हैं। एक्ट्रेस एक बार फिर पैपराजी पर भड़कने के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं।

jaya bachchan (credit pic: instagram)

दिवंगत फिल्म मेकर यश राज की पत्नी पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra) इस दुनिया में नहीं रहीं। पामेला आदित्य और उदय चोपड़ा की मां थीं। पामेला को श्रद्धांजलि देने के लिए जय बच्चन (Jaya Bachchan) अपनी बेटी श्वेता नंदा के साथ पहुंची थीं। एक्ट्रेस जब घर से बाहर आई तो उन्होंने पैपराजी को दूरी बनाए रखने की सलाह दी। पैपराजी जया और उनकी बेटी की तस्वीरें और वीडियो लेने लगे तो वो भड़क गईं। वीडियो में एक्ट्रेस व्हाइट कलर के सलवार- कमीज में नजर आ रही हैं। जया के साथ उनकी बेटी श्वेता चुपचाप चलते हुए दिखाई दे रही हैं।

एक्ट्रेस ने गुस्से में पैपराजी से कहा बहुत हो गया। पीछे हट जाओ। एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब जया पैपराजी पर भड़की हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं जया बच्चन

End Of Feed