'Uunchai' की स्क्रीनिंग पर Kangana Ranaut को नजरअंदाज कर बुरा फंसी Jaya Bachchan, लोगों ने कहा 'मोहल्ले की आंटी..'

Jaya Bachchan and Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म ऊंचाई (Uunchai) की रिलीज से पहले मुबई में स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जया बच्चन, कंगना रनौत को इग्नोर करती नजर आ रही हैं।

Kangana Ranaut and Jaya Bachchan

मुख्य बातें
  • फिल्म ऊंचाई की मुंबई में शानदार स्क्रीनिंग हुई।
  • फिल्म की स्क्रीनिंग में कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं।
  • इस दौरान जया बच्चन ने कंगना को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया।

Jaya Bachchan and Kangana Ranaut: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ऊंचाई (Uunchai) कल 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म ऊंचाई में अमिताभ बच्चन के अलावा, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा आदि एक्टर्स भी नजर आने वाले हैं। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने से पहले, मेकर्स ने मुंबई में एक स्पेशन स्क्रीनिंग का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं।

सोशल मीडिया पर फिल्म की स्क्रीनिंग की कई तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सामने आ रही है। इसमें से एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। दरअसल फिल्म की स्क्रीनिंग के एक वायरल वीडियो में जया बच्चन और कंगना रनौत एक साथ नजर आ रही हैं। क्लिप में, जया, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना के करीब आती हैं उनके पास खड़े हुए सभी लोगों से बात करती है हाल-चाल पूछती हैं और कंगना को इग्नोर कर देती हैं।

End of Article
माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें

Follow Us:
End Of Feed