बहू ऐश्वर्या राय के साथ पोती आराध्या बच्चन के जन्मदिन में शामिल हुईं जया बच्चन? VIDEO देख पता चला क्या है पूरा सच

Jaya Bachchan and Aaradhya Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहती हैं। आराध्या ने 16 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है। हालांकि बच्चन परिवार के किसी भी सदस्य ने उन्हें जन्मदिन की बधाई नहीं दी है। जिसके बाद एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Jaya Bachchan and Aishwarya Rai in Aaradhya Bachchan

Jaya Bachchan and Aishwarya Rai in Aaradhya Bachchan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Jaya Bachchan and Aaradhya Bachchan: बॉलीवुड के पावर कपल अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Ashwarya Rai) का रिश्ता पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में है। इस कपल के तलाक की खबरें काफी वायरल हो रही हैं, लेकिन ऐश्वर्या और अभिषेक समेत पूरा बच्चन परिवार इस मुद्दे पर चुप है। लेकिन इस जोड़ी के एक वायरल वीडियो में साथ नजर आने की बात की जा रही है। वायरल क्लिप उनकी बेटी आराध्या बच्चन के बर्थडे पार्टी की है। सामने आए इस वीडियो में एक पार्टी हो रही है, जिसमें जया बच्चन भी अपनी पोती के बर्थडे को लेकर एक्साइटेड नजर आ रही हैं। हालांकि इस वीडियो के पूरे सच पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Trailer Fans Reaction: तबाही निकला अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का ट्रेलर, लोग बोले- 'बॉलीवुड वाले 7 जन्मों में भी नहीं बना सकते..'

इस वीडियो में है एक बड़ा झोल, जानें क्या?

सामने आया ये वीडियो आराध्या बच्चन की बर्थडे पार्टी का है। ऐश्वर्या सफेद ड्रेस में नजर आ रही हैं जबकि उनके ठीक पीछे अभिषेक बच्चन भी सफेद हुडी में खड़े हैं। ऐश्वर्या को अपनी बेटी के साथ केक कटवाते हुए देखा जा सकता है, जबकि जया बच्चन भी नीले रंग की ड्रेस में उनके ठीक बगल में खड़ी नजर आ रही हैं। आराध्या भी पूरी तरह से व्हाइट आउटफिट में हैं।

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को लगा कि यह वीडियो हाल ही में हुए किसी बर्थडे सेलिब्रेशन का है, लेकिन ऐसा नहीं है। यह वीडियो कई साल पुराना है, जब पूरे बच्चन परिवार ने एक साथ मिलकर आराध्या का जन्मदिन मनाया था और इसे लेकर किए जा रहे दावे भी झूठे हैं। इस साल तो बच्चन परिवार के किसी सदस्य ने आराध्या को सोशल मीडिया पर विश भी नहीं किया है। जिससे सभी काफी हैरान हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited