जया बच्चन ने भारतीय महिलाओं के वेस्टर्न कपड़े पहनने पर उठाया सवाल, जानें क्या है पूरा मामला?
जया बच्चन अपने बयानों की वजह से लगातार सुर्खियों में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पोडकास्ट पर भारतीय महिलाओं के कपड़ों को लेकर सवाल किया है? एक्ट्रेस का सवाल सुनने के बाद यूजर्स ने किया रिएक्ट।
jaya bachchan (credit pic: instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। वो अपनी फिल्मों के अलावा बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस पिछले दिनों पैपराजी पर भड़कने की वजह से ट्रोलर्स के निशान पर थी। एक बार फिर उन्होंने महिलाओं के कपड़े को लेकर ऐसी बता कहीं, जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान रहा गया। जया बच्चन इन दिनों अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पोडकास्ट पर नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस पोडकास्ट पर अलग-अलग मुद्दों के लेकर बात करती हैं। जया नव्या के पोडकास्ट पर श्वेता और अपनी नातिन से पूछती हैं कि आज के समय में तुम्हारी जेनरेशन के लोग ज्यादा वेस्टर्न कपड़े क्यों पहनते हैं। नव्या ने जवाब दिया, मुझे नहीं पता। जया ने कहा- मैं बस ऐसे ही पूछ रही हूं।
भारतीय महिलाओं के वेस्टर्न कपड़े पहनने पर उठाए सवाल
श्वेता ने कहा, मुझे लगता है वो ज्यादा कंफर्टेबल होते हैं, क्योंकि आज के समय में ज्यादातर महिलाएं नौकरी कर रही हैं। वेस्टर्न ड्रेसेज पहनने में आसानी होती है। आपको शर्ट और जींस पहनने में साड़ी से कम समय लगेगा। जया ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, मुझे लगता है कि इसका कोई कारण नहीं है, हमने ऐसा एक्सेप्ट कर लिया है कि विदेशी कपड़े महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार देते हैं, जबकि मैं चाहती हूं कि महिलशक्ति प्रदर्शन करें। मैं ये नहीं कह रही हूं कि आप साड़ी पहनना शुरू कर दीजिए। लेकिन यहां पर ये सारा बदलाव तबसे आया है जब से महिलाओं ने वेस्टर्न कपड़े पहनने शुरू कर दिया है।
जया बच्चन एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी। इस फिल्म में जया के साथ धर्मेंद्र, शबाना आजमी, रणबीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। ये फिल्म अगले साल अप्रैल महीने में रिलीज होगी। इस मल्टी स्टार फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited