प्रियंका चोपड़ा- कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट की Jee Le Zara हो गई है बंद! फरहान अख्तर ने तोड़ी चुप्पी

Jee Le Zara: कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा की मोस्ट अवेटेड फिल्म जी ले जरा को लेकर काफी बज बना हुआ है। इस फिल्म से जुड़ा हर अपडेट जानने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं। फिल्म मेकर फरहान अख्तर ने कहा कि जी ले जरा को अभी होल्ड पर रखा है। इस बात को जानने के बाद फैंस निराश हो सकते हैं।

jee le zara

Jee Le Zara (credit pic: Instagram)

Jee Le Zara: एक्टर -डायरेक्टर फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है। फिल्म में कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि इस फिल्म को मेकर्स ने बंद कर दिया है। अब इस खबर पर फिल्म मेकर फरहान अख्तर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। फरहान ने कहा, फिल्म के सभी एक्टर्स अपने बिजी शेड्यूल की वजह से डेट्स फाइनल नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें- शादी की वायरल फोटो पर फूटा Sai Pallavi का गुस्सा, बोलीं- इस तरह से परेशान करना नीचता है...

निर्देशक ने कहा, फिल्म के कलाकारों के पास शूटिंग की डेट्स नहीं है। इस वजह से फिल्म को होल्ड पर डाल दिया गया है। मुझे लगता है कि जब जिस फिल्म को बनना होता है तब बनती है। देखते हैं ये कब तक होता है।

जी ले जारा को फरहान ने रखा होल्ड पर

पहले इस फिल्म की शूटिंग साल 2022 में होने वाली थी। लेकिन आलिया की प्रेग्नेंसी की वजह से फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई थी। अब फिल्म की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पास डेट्स नहीं है। पिछले दिनों खबर आई थी कि मेकर्स ने फिल्म से प्रियंका चोपड़ा को निकाल दिया है। उनकी जगह नई एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा। इस खबर पर फिल्म मेकर रीमा कागती ने चुप्पी तोड़ी है। रीमा ने कहा कि ये सभी खबरें झूठ है। हम जल्द इस प्रोजेक्ट को शुरू करेंगे। जी ले जरा की कहानी 3 दोस्तों पर आधारित है जो साथ में गर्ल ट्रिप पर जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited