Jee le Zara को लेकर हो रही देरी की वजह आई सामने, मेकर्स की ये मांग अब तक नहीं हुई पूरी

Jee le Zara New Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'जी ले जरा' (Jee le Zara) को लेकर इतनी देरी क्यों हो रही है, इसको लेकर खुलासा हो गया है। मेकर्स इस वजह से काफी परेशान चल रहे हैं।

Instagram

Jee le Zara New Update: एक्टर और डायेरक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म 'जी ले जरा' (Jee le Zara) काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म कटरीना कैफ (Katrina Kaif), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में फिल्म 'जी ले जरा' की शूटिंग को लेकर खबरें सामने आई थीं। अब फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। फिल्म 'जी ले जरा' के लिए मेकर्स ने अब एक नई तलाश शुरू की है।

फिल्म के लिए एक्टर तलाश कर रहे हैं फरहान अख्तर

प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ की लीड रोल वाली फिल्म 'जी ले जरा' एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। इसकी वजह अभी हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट है। बॉलीवुड हंगामा को एक सोर्स ने खुलासा करते हुए कहा कि 'फिल्म 'जी ले जरा' के ठंडे बस्ते में जाने की खबरें फर्जी हैं, वो इस फिल्म को लिए बहुत कमिटेड है। फरहान 'डॉन 3' खत्म करने के बाद 'जी ले जरा' पर काम करना शुरू कर देंगे। लेकिन 'जी ले जरा' के लिए सबसे बड़ी दिक्कत मेल स्टार्स का न मिला है। फरहान अख्तर फिल्म में तीन ए-लिस्टर्स एक्टर्स को कास्ट करना चाहते हैं। लेकिन ए-लिस्टर्स फीमेल लीड वाली फिल्मों में काम करने से बचते हैं।' आपको बता दें प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ की फिल्म 'जी ले जरा' का ऐलान दो साल पहले ही कर दिया था।

फरहान अख्तर इस फिल्म में है बिजी

डायरेक्टर फरहान अख्तर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'डॉन 3' की वजह से बिजी चल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि फरहान अख्तर जल्द ही 'डॉन 3' डायरेक्ट करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी अहम रोल में हैं।

End Of Feed