Jeh Ali Khan Video: कैमरा देखते ही बिगड़ा जेह का मूड, गुस्से में मम्मी करीना कपूर को बोले 'मैं नहीं आऊंगा...'
Jeh Ali Khan Video: जैसे ही पैपराजी ने जेह ( Jeh Ali Khan) को क्लिक करने के लिए कैमरा निकाला तब जेह अपने अंकल के साथ थे, कैमरा देखते ही जेह ने नाक सिकोड लिया। जेह ने ऐसा चेहरा बनाया कि आपकी भी हंसी छूट जाएगी।
Jeh Ali Khan Video
Jeh Ali Khan Video: बॉलीवुड क्वीन करीना कपूर खान( Kareena Kapoor Khan) हाल ही में अपने घर के बाहर स्पॉट हुई। इस मौके पर करीना के साथ उनका नन्हा बेटा जेह( Jeh Ali Khan) भी नजर आया। करीना कपूर को घर बाहर गाड़ी में बैठते हुए देखा गया। जहां पैपराजी की टीम खड़ी थी, करीना और जेह को देखकर मीडिया ने अपना कैमरा निकाला और तस्वीरें क्लिक करना शुरू कर दिया। कैमरा देखते ही जेह ने ऐसा चेहरा बनाया कि आपकी भी हंसी छूट जाएगी।
जैसे ही पैपराजी ने जेह ( Jeh Ali Khan) को क्लिक करने के लिए कैमरा निकाला तब जेह अपने अंकल के साथ थे, कैमरा देखते ही जेह ने नाक सिकोड लिया। जेह एक बार को तो कैमरे की तरफ आगे बढ़ रहा था, लेकिन करीना ने उन्हें बुलाकर गाड़ी में बैठने के लिए कहा। जेह ने मम्मी को देखकर कोई बात कही-मानो वो कैमरे से परेशान हो गया हो और कह रहा हो कि मैं नहीं आऊँगा। इस लेटेस्ट वीडियो में जेह ने पीले रंग की टी-शर्ट और डेनिम निक्कर पहनी हुई थी, वहीं करीना ने लाल रंग का पजामा पहना हुआ था। एक्ट्रेस जल्दबाजी में थी और कहीं जा रही थी।
बताते चले कि अक्सर करीना कपूर अपने परिवार के साथ स्पॉट होती है जहां उन्हें नन्हें बेटे तैमूर और जेह भी साथ दिखाई देते है। ऐसा कई बार होता है जब तैमूर और जेह को गुस्सा आ जाता है और वे दोनों कैमरे को देखकर गुस्से वाला चेहरे बना लेते हैं। हालांकि फैंस को उनकी ऐसी वीडियो बेहद क्यूट लगती हैं और सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited