Jiah Khan Case Verdict: मां जरीना वहाब ने मांगी सूरज पंचोली के लिए दुआएं, बोलीं 'मेरा बेटा बेगुनाह है...'

Jiah Khan Case Verdict: बॉलीवुड अदाकारा जिया खान (Jiah Khan) आत्महत्या मामले में कोर्ट 10 साल बाद फैसला सुनाएगी। अदाकारा जिया खान मामले में आने वाले फैसले से एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) के भविष्य का भी फैसला होगा। सूरज पंचोली की मां जरीना वहाब ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।

Jiah Khan case

Jiah Khan Case Verdict: अदाकारा जिया खान (Jiah Khan) सुसाइड केस में 28 अप्रैल 2023 के दिन कोर्ट फैसला सुनाएगी। 10 सालों तक जिया खान के परिवार ने इस दिन का इंतजार किया है। जिया खान के परिवार के साथ-साथ एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) के परिवार को भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। जिया खान मामले में सूरज पंचोली का नाम फंसा था, जिसके बाद से ही वो कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं। जिया खान मौत मामले के चलते सूरज पंचोली जेल भी काट चुके हैं। एक्टर सूरज पंचोली की मां जरीना वहाब (Zarina Wahab) ने कोर्ट के फैसले से पहले मीडिया से बात की है। जरीना ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि उनके बेटे के साथ न्याय होगा।

संबंधित खबरें

एक्ट्रेस जरीना वहाब के अनुसार, 'हमने इस दिन का इंतजार 10 सालों तक किया है। ये 10 साल मेरे बेटे के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं। हम 10 सालों से भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि सूरज के साथ न्याय होगा।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed