Jiah Khan Suicide case: CBI कोर्ट ने सूरज पंचोली को बरी किया, 10 साल बाद आया फैसला
Jiah Khan death case: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान ने 3 जून 2013 के दिन अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। जिया खान ने अपने सुसाइड नोट में बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के खिलाफ कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद उन्हें कस्टडी में भी ले लिया गया था। अब जिया खान की मौत के मामले में 10 साल बाद कोर्ट ने फैसला सुना दिया है।
- जिया खान सुसाइड केस में कोर्ट ने सुनाया फैसला।
- करीब 10 साल पहले जिया खान ने आत्महत्या कर ली थी।
- एक्ट्रेस की मौत का आरोप एक्टर सूरज पंचोली पर लगा था।
कोर्ट ने सुनाया फैसला
जिया खान सुसाइड केस में अब कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। यह फैसला एक्टर सूरज पंचोली के पक्ष में गया है। मुंबई में विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश एएस सैयद ने कहा, 'सबूतों की कमी के कारण, यह अदालत आपको (सूरज पंचोली) को दोषी नहीं ठहरा सकती है, इसलिए उन्हें बरी कर दिया गया है।'आज सुबह 10.30 बजे अदाकारा जरीना वहाब अपने बेटे सूरज पंचोली के साथ कोर्ट पहुंची थीं। जरीना वहाब पिछले 10 सालों से सूरज पंचोली के साथ खड़ी हुई हैं। अब इस पूरे मामले में एक्टर के परिवार को बड़ी जीत मिली है।
जिया खान की मां ने लगाए थे गंभीर आरोप
एक्ट्रेस जिया खान के निधन के बाद उनकी मां राबिया खान ने एक्टर सूरज पंचोली पर कई गंभीर आरोप लगाए। राबिया खान के अनुसार सूरज पंचोली ने उनकी बेटी के पास सुसाइड के अलावा और कोई रास्ता ही नहीं छोड़ा था। राबिया खान के आरोपों के बाद यह मामला सीबीआई को दिया गया। जिया खान की मां राबिया खान के अनुसार उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited