Jiah Khan case Verdict: 10 साल बाद दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान को मिलेगा न्याय? होगा सूरज पंचोली की किस्मत का फैसला
Jiah Khan case Verdict: बॉलीवुड अदाकारा जिया खान 3 जून 2013 के दिन अपने फ्लैट में मृत अवस्था में पायी गई थीं। जिया खान की अचानक हुई मृत्यु से पूरी इंडस्ट्री दंग रह गई थी क्योंकि वो इंडस्ट्री में बेहद नई थीं। जिया खान की मौत मामले में 10 साल बाद कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी।
Jiah Khan Suicide case Verdict
Jiah Khan case Verdict: बॉलीवुड अदाकारा जिया खान की लाश 3 जून 2013 के दिन उनके फ्लैट पर पायी गई थी। अभिनेत्री की लाश के पास छह पन्नों का सुसाइड नोट मिला था। बताया गया कि जिया खान ने मरने से पहले इसे खुद अपने हाथों से लिखा था। जिया की लाश के पास मिले सुसाइड नोट के अनुसार एक्टर सूरज पंचोली ने उन्हें सुसाइड के लिए उकसाया था, जो उस वक्त उनके बॉयफ्रेंड थे। जिया खान सुसाइड केस में 28 अप्रैल 2023 के दिन सुबह 10:30 बजे फैसला सुनाया जाएगा, जिसमें एक्टर सूरत पंचोली के भविष्य का भी फैसला होगा। सभी की निगाहें इसी बात पर हैं कि कल कोर्ट जो फैसला सुनाएगी, उससे जिया को न्याय मिलेगा या नहीं?
जिया खान की मां ने सूरज पंचोली पर लगाए गंभीर आरोप
अदाकारा जिया खान की मृत्यु के बाद उनकी मां राबिया खान ने एक्टर सूरज पंचोली पर कई गंभीर आरोप लगाए। राबिया खान के अनुसार सूरज पंचोली ने उनकी बेटी को इतना परेशान कर दिया था कि उसके बाद मौत के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था। राबिया खान के आरोपों के बाद यह मामला सीबीआई को दिया गया। जिया खान की मां राबिया खान के अनुसार उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या हुई है।
जिया खान के साथ गलत व्यवहार करते थे एक्टर सूरज पंचोली
अदाकारा जिया खान की मां राबिया खान ने बीते दिनों सीबीआई अदालत में बयान देते हुए कहा कि एक्टर सूरज पंचोली उनकी बेटी को फिजिकली और वर्बली टॉर्चर करते थे। राबिया खान ने पुलिस और सीबीआई पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने यह साबित करने के लिए साक्ष्य इकट्ठे नहीं किए हैं। अदाकारा जिया खान की मां राबिया खान ने अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए 10 सालों तक लड़ाई लड़ी है और आखिरकार वो दिन आ ही गया है, जब दुनिया को पता चलेगा कि एक्ट्रेस को न्याय मिला या नहीं?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited