Jigra: आखिरी मिनट में हुई दिलजीत दोसांझ की एंट्री, आलिया भट्ट के लिए फिर देंगे ब्लॉकबस्टर गाना

Diljit Dosanjh to sing a song for Jigra: बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही जिगरा (Jigra) नाम की मूवी में दिखाई देंगी। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंचाने के लिए अदाकारा आलिया भट्ट ने एक बड़ी जानकारी दी है। आलिया ने बताया है कि उनकी जिगरा में दिलजीत दोसांझ एक स्पेशल गाना गाएंगे।

Jigra

Diljit Dosanjh to sing a song for Jigra: बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट इन दिनों अपनी नई फिल्म जिगरा के लिए कमर कस रही हैं, जो खास तरह की ऑडियंस के लिए बनाई गई है। जिगरा में आलिया भट्ट जबरदस्त एक्शन करती दिखाई देंगी। फिल्म का ट्रेलर जब से इंटरनेट पर आया है, फैंस आलिया भट्ट की मूवी के लिए उत्साहित हैं। आलिया भट्ट ने कुछ देर पहले फैंस के लिए उत्साह रहने के लिए एक और बड़ी वजह दे दी है। असल में अदाकारा आलिया भट्ट ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए लोगों को बताया है कि उनकी आने वाली जिगरा में दिलजीत दोसांझ की एंट्री भी हो गई है। वो इसमें एक स्पेशल गाना गाते दिखाई देंगे।

आलिया भट्ट ने फैंस के साथ शेयर की खास तस्वीर

अदाकारा आलिया भट्ट ने एक तस्वीर के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी है, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम के माध्यम से फैंस संग शेयर किया है। इस तस्वीर में आलिया भट्ट गायक दिलजीत दोसांझ के साथ कुर्सी पर बैठी दिखाई दे रही हैं। आलिया ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'केवल तस्वीर ही काफी है ये जानने के लिए कि क्या होने वाला है...।'

अदाकारा आलिया भट्ट की जिगरा का निर्माण करण जौहर ने अपने बैनर तले किया है। फिल्म जिगरा में भाई-बहन के रिश्ते की कहानी दिखाई देगी। आलिया भट्ट के साथ-साथ जिगरा में एक्टर वेदांग रैना भी अहम रोल में नजर आएंगे। वेदांग रैना आलिया भट्ट के भाई के रूप में दिखाई देंगे, जिनके लिए आलिया जमाने से लोहा लेने के लिए निकल जाएंगी। करण जौहर और आलिया भट्ट फिल्म जिगरा को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने देवरा के साथ जिगरा को जोड़ा था तो जूनियर एनटीआर की मास एंटरटेनर है। करण जौहर हिन्दी भाषा में देवरा को प्रेजेंट कर रहे हैं। करण ने जिगरा के लिए खास तरह का मार्केटिंग प्लान बनाया है, जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं।

End Of Feed