Jigra Teaser: Alia Bhatt का दमदार एक्शन देख सासू मां ने दिया ऐसा रिएक्शन, दंग रह गईं नीतू कपूर
Jigra Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म जिगरा (Jigra) का टीजर हाल ही में रिलीज किया है। धर्मा प्रोडक्शन की इस मूवी में वेदांग रैना और आलिया भट्ट नजर आने वाले हैं। दोनों भाई-बहन का रोल निभा रहे हैं। अब फिल्म के टीजर को लेकर नीतू कपूर ने भी रिएक्ट किया है।
Alia Bhatt Mother in Law Neetu Kapoor's Reaction on Jigra
Alia Bhatt's Movie Jigra Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी फिल्म जिगरा (Jigra) की रिलीज के लिए जोरों से तैयारी कर रही हैं। को-स्टार वेदांग रैना के साथ आलिया की जोड़ी कमाल कर रही हैं। दोनों फिल्म में भाई-बहन बनते नजर आ रहे हैं। इस एक्शन थ्रिलर के पोस्टर और टीजर ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर हाइप बढ़ा दी है। फिल्म के टीजर ने जबरदस्त एक्शन के साथ ही दमदार विजुअल ने भी फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। अब आलिया भट्ट की सास और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने उनकी जमकर तारीफ की है। नीतू कपूर ने अपनी बहू की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय शेयर की है। वह पहले भी सोशल मीडिया पर आलिया के लिए खुलकर सपोर्ट करती हुई आई हैं। अब नीतू कपूर की ये इंस्टाग्राम स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस भी इसपर रिएक्ट कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- Akshay Kumar New Film Title: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म के टाइटल से उठा पर्दा, नाम जान खुला रह जाएगा मुंह
आलिया भट्ट ने जीता सास नीतू कपूर का दिल
नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आलिया भट्ट का फिल्म जिगरा से एक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में आलिया भट्ट का लुक काफी कमाल दिख रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए नीतू कपूर ने लिखा, 'हमारा जिगरा अब उसे हांसिल करने के लिए निकल गया है' इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने आलिया की अपकमिंग फिल्म को लेकर अपना पूरा सपोर्ट दिखाया है।
बॉलीवुड की सास-बहू की ये जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है। लोगों का मानना है कि नीतू कपूर का सपोर्टिंग बिहेवियर अपनी बहू को लेकर काफी इंसपिरेशन वाला है। वहीं फिल्म जिगरा को लेकर बात करें तो यह मूवी 11 अक्टूबर 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited