बार-बार एक्शन फिल्म करने के सवाल पर भड़के John Abraham , मीडिया से कहा- आपने अभी तक....

John Abraham Angry on Reporter: वेदा फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि आप हर बार एक्शन फिल्म ही क्यों करते हैं? तब जॉन ने कहा कि क्या आपने फिल्म देखी है, अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी तो

John Abraham Angry on Reporter

John Abraham Angry on Reporter

John Abraham Angry on Reporter: बॉलीवुड के एक्शन किंग जॉन अब्राहम( John Abraham) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वेदा( Veda) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कल जॉन की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे फैंस ने खूब पसंद किया। पठान के बाद जॉन अपनी ये अगली फिल्म लेकर आ रहे हैं । जिससे उनके फैंस के बीच अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। कल ट्रैलर लॉन्च के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह ऐसे किरदार बार-बार क्यों कर रहे हैं। इस बात पर जॉन को गुस्सा आ गया, आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा

वेदा फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि आप हर बार एक्शन फिल्म ही क्यों करते हैं? तब जॉन ने कहा कि क्या आपने फिल्म देखी है, अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी तो आप कैसे कह सकते हैं कि ये एक जैसी है। पहले फिल्म देखिए फिर बताइए। जॉन इस मौके पर गुस्से में नजर आए जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जॉन जॉन ने आगे कहा कि "नहीं मैं तो आपको सिर्फ़ सीधे कहना चाहता हूँ कि यह फ़िल्म अलग है। मेरे हिसाब से तो यह एक बहुत ही इंटेंस परफॉरमेंस है जो मैंने कराया है। बेशक आपने फ़िल्म देखी नहीं है।

बताते चले कि वेदा एक युवा लड़की की कहानी है, जिसका किरदार शार्वरी ने निभाया है। वह मुख्य किरदार में हैं और उत्पीड़न के खिलाफ उसकी लड़ाई है। उसका किरदार जाति और अस्पृश्यता के आधार पर दलित समुदायों पर अत्याचार करने वाले अत्याचारियों के खिलाफ सामाजिक न्याय की मांग करता है। निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित इस एक्शन-थ्रिलर में अभिषेक बनर्जी खलनायक की भूमिका में हैं। फिल्म में तमन्ना भाटिया और मौनी रॉय भी कैमियो में नजर आई हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited