होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

1000 करोड़ जेब में करने की तैयारी में आदित्य चोपड़ा, Pathaan 2 से पहले जॉन अब्राहम संग बनाएंगे Jim Prequel

John Abraham on Jim Prequel: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) को दर्शकों ने फिल्म पठान (Pathaan) में स्टाइलिश विलेन के रूप में देखा था। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी पठान (Pathaan) की बम्पर सफलता का श्रेय जॉन अब्राहम के स्टाइलिश अवतार को दिया था। पठान की रिलीज के बाद से ही ऐसी खबरें थीं कि आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) जॉन के किरदार का प्रीक्वल बना सकते हैं, जिस पर द डिप्लोमैट एक्टर ने पक्की मुहर लगा दी है।

Jim PrequelJim PrequelJim Prequel
Jim Prequel

John Abraham on Jim Prequel: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) ने इन दिनों अपनी नई फिल्म द डिप्लोमैट की वजह से चर्चा में हैं, जिसे दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। होली पर रिलीज हुई द डिप्लोमैट में जॉन अब्राहम ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता है। इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में जॉन अब्राहम ने द हॉलीवुड रिपोर्टर से बात की और जिम प्रीक्वल को लेकर बड़ा खुलासा किया। जॉन ने बताया है कि आदित्य चोपड़ा पठान में उनके द्वारा निभाए गए किरदार के प्रीक्वल के लिए कमर कस रहे हैं और दोनों जल्द ही फैंस को चौंकाएंगे।

जॉन अब्राहम ने द हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने यशराज बैनर के साथ 4 बार हाथ मिलाया है। चारों बार आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने मुझसे कुछ ऐसा कराया है, जिसकी उम्मीद मुझे खुद से भी नहीं थी। हम लोग जल्द ही जिम प्रीक्वल के लिए हाथ मिलाएंगे। पठान में मेरे किरदार जिम को लोगों ने काफी पसंद किया था। मुझे उम्मीद है कि जब इसका प्रीक्वल आएगा तो वो भी दर्शकों को काफी पसंद आएगा। आदित्य चोपड़ा इन दिनों इस पर काम कर रहे हैं।'

अगर फिल्म पठान (Pathaan) की बात करें तो इसमें आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख खान और जॉन अब्राहम की भयंकर भिड़ंत दिखाई थी। दर्शकों ने इस फिल्म को हाथों हाथ लिया और ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म पठान की रिलीज के बाद से ही दर्शकों ने ये डिमांड करनी शुरू कर दी थी कि उन्हें जॉन के किरदार जिम की कहानी जाननी है, जिसके बाद आदित्य चोपड़ा ने जिम प्रीक्वल बनाने का फैसला लिया। इन दिनों इस पर लगातार काम चल रहा है। माना जा रहा है कि पठान 2 की रिलीज से पहले जिम प्रीक्वल को दर्शकों के सामने रिलीज किया जाएगा।

End Of Feed