John Abraham की हूबहू कॉपी दिखता है ये शख्स, फोटो देख एक्टर को भी लगेगा सदमा

John Abraham Doppelganger Video Viral: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम के हमश्क्ल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक्टर Ilias Christophoridis जॉन की कॉर्बन कॉपी दिखते हैं। Ilias जॉन की तरह अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स Ilias को जॉन का हमशक्ल बता रहे हैं।

john

John Abraham (credit Pic: Instagram)

John Abraham Doppelganger Video Viral: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। एक्टर हाल ही में एक्शन फिल्म वेदा में नजर आए थे। फिल्म में जॉन के साथ शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में थी। एक्टर ने जिस्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्टर को पहचान साल 2004 में फिल्म धूम से मिली थी। फिल्म में एक्टर के फिटनेस और स्टाइल ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया। एक्टर अपने काम के साथ-साथ फिटनेस का भी ख्याल रखते हैं। सोशल मीडिया पर जॉन के हमशक्ल की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। ये भी पढ़ें-Ranbir-Alia में बेटी को लेकर इस वजह से हुई थी लड़ाई, Raha के बारे में बात करते हुए इमोशनल हुईं एक्ट्रेस

इंटरनेशनल एक्टर Ilias Christophoridis हूबहू जॉन अब्राहम की तरह दिखते हैं। एक्टर जॉन की तरह स्टाइलिश और फिटनेस फ्रीक है। इस सबत का सबूत Ilias Christophoridis का इंस्टाग्राम अकाउंट है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इलियस बिल्कुल जॉन की तरह दिखते हैं। दोनों की कद-काठी भी बिल्कुल सेम है।

जॉन अब्राहम की तरह दिखते हैं Ilias Christophoridis

इलियस ने हाल ही में जॉन की फिल्म वेलकम के डायलॉग पर लिप्सिंग करते हुए वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, बिल्कुल जॉन लग रहे हो। दूसरे यूजर ने लिखा, मैं हैरान हूं। आप डीएनए टेस्ट करावाओ। तीसरे यूजर ने लिखा, जॉन विद क्लीयर स्कीन। इलियस के वीडियो पर इस तरह के हजारों कमेंट्स है। इलियस पेशे से एक्टर हैं। वह कई टीवी शो और म्यूजिक्ल थिएर्ट्स के साथ काम कर चुके हैं। इलियस को देखकर खुद जॉन भी एक पल को हैरान हो जाएंगे। जॉन अब्राहम ने हाउसफुल 2, गरम मसाला, फाइटर, टेक्सी नंबर 9211 समेत कई फिल्मों में काम किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited