Pathaan के 500 करोड़ी होते ही गदगद हुए John Abraham, बोले 'ये हम सबके लिए बहुत...'

John Abraham on Pathaan Success: अभिनेता जॉन अब्राहम ने फिल्म पठान की सफलता पर बात करते हुए कहा है कि यह पूरी इंडस्ट्री की सफलता है। जॉन के अनुसार फिल्म पठान ने 500 करोड़ रुपये कमाकर इंडस्ट्री वालों को बताया है कि बॉलीवुड फिल्मों में ऐसा बिजनेस करने का दम है।

Pathaan के 500 करोड़ी होते ही गदगद हुए John Abraham, बोले 'ये हम सबके लिए बहुत...'

John Abraham on Pathaan Success: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का कारोबार पूरा कर लिया है। फिल्म पठान की बम्पर कमाई से मेकर्स काफी खुश हैं। यशराज बैनर को पठान से बहुत सारी उम्मीदें थीं, जो इस मूवी ने पूरी भी की हैं। फिल्म पठान की बम्पर सफलता से साफ हो गया है कि बॉलीवुड फिल्में भी भारत में चौंकाने वाला कारोबार कर सकती हैं अगर उनकी कहानी में दम है। पठान से पहले केवल साउथ की फिल्में ही ऐसा कारोबार कर रही थीं।

फिल्म पठान में खलनायक की भूमिका निभाने वाले कलाकार जॉन अब्राहम ने भी खुशी जताई है कि उनकी मूवी 500 करोड़ के पार निकल गई है। जॉन अब्राहम ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, 'पठान का 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना एक लैंडमार्क मूमेंट है। यह सिर्फ पठान की टीम के लिए ही नहीं बल्कि पूरी इंडस्ट्री के लिए बड़ी बात है। भारतीय सिनेमा इंटरनेशनली इतना अच्छा कर रहा है, जिसे देख मुझे खुशी हो रही है।'

'फिल्म पठान की सफलता ने बॉलीवुड का स्टैंडर्ड बढ़ा दिया है। फिल्म पठान ने दिखा दिया है कि अगर पूरी टीम मेहनत करती है तो रिजल्ट अच्छा ही आता है। मुझे खुशी है कि मैं इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ा हुआ था। पठान का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है और मैं भी इसका हिस्सा हूं। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं इसका पूरा श्रेय निर्माता आदित्य चोपड़ा को देना चाहता हूं क्योंकि उनके बिना ये संभव नहीं था।' बताते चलें कि फिल्म पठान ने ग्लोबली 1000 करोड़ का कारोबार किया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले किसी बॉलीवुड मूवी ने इतना अच्छा कारोबार नहीं किया है।

End Of Feed