होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

अक्षय कुमार संग गरम मसाला 2 बनाने जा रहे हैं जॉन अब्राहम!! एक्शन छोड़ अब कॉमेडी फिल्मों पर करेंगे काम

Johan Abraham-Akshay Kumar Movie Next Movie: जॉन ने अक्षय कुमार( Akshay Kumar) के साथ अपनी कॉमेडी फिल्मों का जिक्र करते हुए बताया कि गर्म मसाला( Garam Masala) , देसी बॉयज, हाउसफुल 2 में अक्षय कुमार के साथ काम करने के बाद अब मैं दोबारा उनके साथ कॉमेडी फिल्म में काम करना चाहता हूं।

Johan Abraham-Akshay Kumar Movie Next Movie:Johan Abraham-Akshay Kumar Movie Next Movie:Johan Abraham-Akshay Kumar Movie Next Movie:
Johan Abraham-Akshay Kumar Movie Next Movie:

Johan Abraham-Akshay Kumar Movie: अभिनेता जॉन अब्राहम ( John Abraham) इन दिनों अपनी फिल्म द डिप्लोमेट ( The Diplomat_ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर की फिल्म। हाल ही में रिलीज हुई जिसे दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। जॉन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी अपकमिंग फिल्मों पर बात करते नजर आए। एक्टर ने बताया कि वह एक बार फिर से कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं। एक ऐसी फिल्म जिसमें मजेदार कॉमेडी हो और दर्शकों को पसंद आए ।

जॉन ने अक्षय कुमार( Akshay Kumar) के साथ अपनी कॉमेडी फिल्मों का जिक्र करते हुए बताया कि गर्म मसाला( Garam Masala) , देसी बॉयज, हाउसफुल 2 में अक्षय कुमार के साथ काम करने के बाद अब मैं दोबारा उनके साथ कॉमेडी फिल्म में काम करना चाहता हूं। एक्टर ने कहा गर्म मसाला जैसी कॉमेडी फिल्म बेहद कम बनती है, वह थोड़ी अलग है। मैं ऐसी ही फिल्मों की तलाश कर रहा हूं ताकि अपने फैंस को फिर से हंसा सकूं। अभिनेता ने अक्षय कुमार संग दोबारा काम करने पर कहा कि मैं और अक्षय अक्सर किसी न किसी प्रोजेक्ट्स पर चर्चा करते रहते हैं। हम फिर से साथ में काम करना चाहते हैं, क्योंकि हम दोनों की ही एनर्जी कमाल की है अगर हम साथ कोई फिल्म करते हैं तो यह फैंस के लिए भी सरप्राइज़ जैसा होगा।

गरम मसाला की बात करें तो साल 2005 में आई कॉमेडी ड्रामा मूवी है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जॉन अब्राहम, परेश रावल, राजपाल यादव जैसे स्टार्स एक साथ नजर आए थे।

End Of Feed