Jolly LLB 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर में हुई इस बॉलीवुड हसीना की एंट्री, जानिए नाम

Huma Qureshi in Jolly LLB 3: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक अक्षय कुमार अरशद वारसी की नई फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' में जानी-मानी एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की एंट्री होती नजर आ रही है। हुमा कुरैशी की एंट्री को लेकर उनके फैन्स इस समय बेहद खुश हैं।

Akshay Kumar-Arshad Warsi

Akshay Kumar-Arshad Warsi

Huma Qureshi in Jolly LLB 3: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' (Jolly LLB 3) की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो खुद को असली जॉली उर्फ जगदीश्वर मिश्रा बताते हुए दिखाई दिए। वीडियो सौरभ शुक्ला भी दिखाई दिए थे। 'जॉली एलएलबी 3' की लेकर अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार फिल्म में बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेस की एंट्री होती नजर आ रही है।

अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' में हुमा कुरैशी को देखा गया था। फिल्म में हुमा कुरैशी ने अक्षय कुमार की पत्नी का रोल निभाया था। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' में अब हुमा कुरैशी की एंट्री होती नजर आ रही है। दूसरे पार्ट में हुमा कुरैशी ने पुष्पा मिश्रा का रोल अदा किया था। अक्षय कुमार और अरशद वारसी इस समय फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग राजस्थान के अजमेर में कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो हुमा कुरैशी आज यानी 6 मई से ही फिल्म की स्टारकास्ट को ज्वाइन करेंगी।

वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन दिया था, 'अब ओरिजिनल कौन और डुप्लीकेट कौन, ये तो पता नहीं। लेकिन यह एक बेहद शानदार जॉली राइड होने वाली है। हमारे साथ जुड़े रहें। जय महाकाल।' इसके अलावा अक्षय कुमार ने हाल ही में पुष्कर में स्थित ब्रह्मा जी के मंदिर के भी दर्शन किए हैं। फिल्म इसकी साल अंत में रिलीज की जा सकती है

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited