JOLLY LLB 3: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की जॉली LLB 3 की रिलीज डेट हुई फाइनल, वरुण धवन की फिल्म से होगी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर
JOLLY LLB 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म 'जॉली एलएलबी-3' की रिलीज डेट सामने आ गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से इसकी जानकारी दी है। इस फिल्म का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि कब ये फिल्म रिलीज होने वाली है।

JOLLY LLB 3
JOLLY LLB 3: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की जॉली LLB 3 का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। अब लगता है कि जल्द ही फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। इस बार अक्षय कुमार जॉली मिश्रा के किरदार में नजर आएंगे, जबकि अरशद वारसी जॉली त्यागी का रोल निभाएंगे। इससे पहले अरशद ने जॉली LLB (2013) में और अक्षय ने जॉली LLB 2 (2017) में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता था। आइए जानते हैं कि कब ये फिल्म सिनेमाघरों पर रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर कर रहे हैं, जिन्होंने पिछले दोनों भागों को भी डायरेक्ट किया था। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस खबर से फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। हर बार इस तरह इस बार भी ये फिल्म जबरदस्त होने वाली है। जो दर्शकों कों हंसाने का मौका नहीं छोड़ने वाली है। 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पहले ये फिल्म10 अप्रैल, 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारण इस फिल्म की रिलीड डेट को आगे किया गया।
कितनी हुई थी कमाई
अक्षय कुमार और अरशद वारसी अब 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों पर धमाल करने वाले हैं। 'जॉली एलएलबी 3' अक्षय कुमार और अरशद वारसी के बीच एक मजेदार आमना-सामना होने वाला है। इस फिल्म में अमृता राव , हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर भी नजर आने वाले हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक 13 करोड़ 50 लाख रुपयों से बनी ये फिल्म वर्ल्डवाइड 43 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी। पार्ट 2 भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। 83 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने 182 करोड़ रुपयों से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

सनी देओल स्टारर 'जाट' की इस हसीना को Akshay Kumar की 'केसरी चैप्टर 2' में मिला धांसू रोल, जानिए नाम

सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद का हुआ एक्सीडेंट, मुंबई-नागपुर हाईवे पर देर रात गाड़ी की हुई ट्रक से टक्कर

ऐश्वर्या राय बच्चन ने कराया न्यूड मेकअप लुक में फोटोशूट, फैंस बोले 'एवरग्रीन ब्यूटी...'

'सिकंदर' से Salman Khan का इंट्रोडक्शन सीन खींचेगा दर्शकों का ध्यान, AR Murugadoss ने क्लाइमेक्स को लेकर कही ये बात

शहनाज गिल के भाई शहबाज को आई Sidharth Shukla की याद, फोटो शेयर कर 'बिग बॉस 13' विनर को बताया 'शेर'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited