सैफ अली खान को हॉस्पिटल बेड पर देख नम हुई जूनियर एनटीआर समेत पूजा भट्ट की आंखें, सलामती के लिए मांगी दुआ
Stars React on Saif Ali Khan Stabbed Case: आम जनता से लेकर बॉलीवुड के स्टार्स तक हर किसी ने सैफ की सुरक्षा की दुआ मांगी। उनके दोस्त और को स्टार जूनियर एनटीआर( Jr.NTR) ने सबसे पहले उनका हाल जाना। आइए बताते हैं इसके अलावा किन स्टार्स ने सैफ के लिए पोस्ट किया है।
Stars React on Saif Ali Khan Stabbed Case
Stars React on Saif Ali Khan Stabbed Case: अभिनेता सैफ अली खान( Saif Ali Khan) पर आज सुबह 3 बजे चाकू से हमला किया गया। जिसके बाद वह हॉस्पिटल में एडमिट है। अब खबर सामने आई है कि वह खतरे से बाहर हैं। जैसे ही हमले की खबर लोगों के पास पहुंची तो हर कोई उनकी सलामती की दुआ मांगने लगा। आम जनता से लेकर बॉलीवुड के स्टार्स तक हर किसी ने सैफ की सुरक्षा की दुआ मांगी। उनके दोस्त और को स्टार जूनियर एनटीआर( Jr.NTR) ने सबसे पहले उनका हाल जाना। आइए बताते हैं इसके अलावा किन स्टार्स ने सैफ के लिए पोस्ट किया है।
इन स्टार्स ने मांगी सैफ अली खान की सलामती की दुआ
सैफ अली खान( Saif Ali Khan) के देवरा को-स्टार जूनियर एनटीआर( Jr. NTR) ने एक्स हैंडल पर एक भावुक नोट साझा करते हुए लिखा, 'सैफ सर पर हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना और प्रार्थना करता हूं।' इसी के साथ दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी ने भी अपनी सैफ अली खान पर हुए हमले की निंदा करते हुए लिखा , 'सैफ अली खान पर एक घुसपैठिए द्वारा किए गए हमले की खबर से बहुत परेशान हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना करता हूं।'
अभिनेत्री पूजा भट्ट( Pooja Bhatt) ने मुंबई पुलिस को अपनी इस पोस्ट में टैग करते हुए लिखा-'स्थानीय पुलिस हमारी पहली रक्षक है। कानून लागू करने वालों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे ऐसा माहौल बनाएं जिसमें आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोग काम करने में सहज महसूस न करें। पुलिस अधिकारी को इस बात का ख्याल रखना चाहिए। इसी के साथ अभिनेत्री अमीषा पटेल( Ameesha Patel) ने भी खान परिवार की सलामती के लिए दुआ मांगी, उन्होंने कहा कि मुझे मुंबई पुलिस पर विश्वास है वह अपराधी को जल्द पकड़ लेंगी।
बताते चले कि सैफ से मिलने सारा अली खान( Sara Ali Khan) , इब्राहिम अली खान( Ibrahim Ali Khan) , करीना कपूर समेत पूरा परिवार अस्पताल में पहुंच गया है। वहीं किंग खान शाहरुख खान भी लीलावती अस्पताल के बाहर नजर आए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Bigg Boss 18: शिल्पा शिरडोकर की विदाई में खूब रोए विवियन डीसेना, जाते-जाते करण वीर मेहरा ने भी दिया तोहफा
Bigg Boss 18: जर्नी वीडियो देख करण ने जनता के आगे टेके घुटने, फिनाले से दो दिन पहले मेकर्स ने बनाया लाडला
YRKKH Spoiler 16 January: अभिरा की जिंदगी में फिर प्यार के फूल उगाएगा ये शख्स, जलन में तिल-तिल मरेगा अरमान
दिन रात गार्ड्स का पहरा, घर में जाने से पहले इतनी टाइट सिक्योरिटी, फिर भी ऐसे हुआ सैफ अली खान पर हमला
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद एक्शन में आई पुलिस, हिरासत में लिए गए 3 संदिग्ध
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited