एक्सीडेंट होने के बाद Jubin Nautiyal ने हॉस्पिटल से शेयर की फोटो, प्रार्थना करने के लिए फैन्स को किया धन्यवाद

Jubin Nautiyal Health After Accident: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर जुबिन नौटियाल का 1 दिसंबर को बड़ा एक्सीडेंट हुआ था। हाल ही में जुबिन ने अस्पताल से अपनी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को साझा करते हुए जुबिन ने बताया है कि वो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने सभी फैन्स को धन्यवाद कहा है, जिन्होंने उनके लिय प्रार्थना की।

Jubin Nautiyal

Jubin Nautiyal Health After Accident: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) का हाल ही में एक्सीडेंट हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार एक्सीडेंट होने के बाद जुबिन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया था कि जुबिन नौटियाल अपने घर पर सीढ़ी से गिर गए थे। इस खबर के सामने आने के बाद जुबिन के फैन्स को बड़ा झटका लगा था। ऐसे में अब जुबिन नौटियाल ने खुद अस्पताल से अपनी एक फोटो शेयर की है।

संबंधित खबरें

जुबिन नौटियाल ने अब अपनी कंडीशन पर खुलकर बात की है और एक आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ बताया है कि वो अब ठीक हैं। सिंगर ने हॉस्पिटल से अपनी फोटो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, 'आप सभी के आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। भगवान मुझ पर देख रहे थे और मुझे एक्सीडेंट होने के बाद बचा लिया। मुझे छुट्टी मिल गई है और मैं ठीक हो रहा हूं। आपके कभी न खत्म होने वाले प्यार और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।'

संबंधित खबरें

जुबिन नौटियाल के फैन्स और फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के उनके करीबी दोस्तों ने उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। नीति मोहन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत सारा प्यार और जल्द स्वस्थ होना।' असीस कौर ने भी लिखा, 'जल्द स्वास्थ्य होना भाई !! आपको अच्छी वाइब्स भेज रही हूं।' रैपर बादशाह ने लिखा, 'जल्दी ठीक हो जाओ मेरे भाई।' तुलसी कुमार ने भी जुबिन के जल्द ठीक होने की कामना की है।

संबंधित खबरें
End Of Feed