Devara में जाह्नवी की तेलुगु भाषा में डायलॉग डिलीवरी देख हैरान हुए जूनियर एनटीआर, बोले- 'मुझे लगा मुंबई से आई ...'

जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म देवरा को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का निर्देशन कोरताला शिवा ने किया है। फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। एक्टर ने बताया कि वो जाह्नवी की एक्टिंग देख बहुत इंप्रेस हुए थे।

Devara

Junior Ntr and Janhvi Kapoor (credit Pic: Instagram)

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के साथ जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) तेलुगु इंडस्ट्री में फिल्म देवरा से डेब्यू कर रही हैं। फिल्म के गाने और ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। फिल्म में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं। तीनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है। फिल्म का निर्देशन कोरताला शिवा ने किया है। फिल्म सिनेमाघरों में 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये भी पढ़ें- Vijay Sethupathi ने Kamal Haasan की Indian 2 को किया था रिजेक्ट, जानिए वजह

निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के चैट शो में जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर शामिल हुए थे। तीनों ने फिल्म के बारे में बात की और अपने एक्सपीरियंस शेयर किए। संदीप ने जाह्नवी से पूछा कि पहली बार तेलुगु फिल्म में काम करना कैसा था।

जाह्नवी को तेलुगु भाषा बोलते देख हैरान हो गए थे जूनियर एनटीआर

जाह्नवी के जवाब देने से पहले ही जूनियर एनटीआर बीच में बोला कि मैं तो इस देखकर हैरान हो गया। मुझे लगा ये लड़की बॉम्बे से आई है। क्या पता होगा। भले ही इनकी जड़े साउथ से है। फिल्म में एक सीन है जहां हम सभी जाह्नवी को देखकर हैरान हो गए। कोरताला शिवा मुझे देखकर और मैं उन्हें। हम सभी चौंक गए। जाह्नवी ने आगे कहा, मेरे पापा ये सुनकर खुश हो जाएंगे। मैं इस वक्त ये इंटरव्यू छोड़कर जा रहूं। अब मुझे कुछ नहीं चाहिए। फिल्म में जूनियर एनटीआर का डबल रोल है। वहीं, सैफ अली खान फिल्म में विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। ये इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited