'Kabir Singh' के लिए कियारा आडवाणी नहीं थीं पहली पसंद, Sandeep Reddy Vanga इस हसीना को करना चाहते थे कास्ट

Kiara Advani Was Not First Choice for Kabir Singh: संदीप रेड्डी वांगा का एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि 'अर्जुन रेड्डी' के हिंदी रीमेक में वो रणवीर सिंह और श्रद्धा कपूर परफेक्ट होते लेकिन फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी नजर आए थे।

Kiara Advani Was not the first choice for Kabir Singh

Kiara Advani Was Not First Choice for Kabir Singh: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'कबीर सिंह' का निर्देशन करने के बाद चर्चा में आए थे। इस फिल्म को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस समय संदीप रेड्डी वांगा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में संदीप रेड्डी वांगा ने बताया कि 'कबीर सिंह' के कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस के तौर पर पहली पसंद नहीं थीं। आइए देखें आखिर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) किस हसीना को प्रीति के किरदार के लिए फाइनल करना चाहते थे।
संबंधित खबरें
संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो शाहिद कपूर के साथ कबीर सिंह में परिणीति चोपड़ा को कास्ट करना चाहते थे। अब जो वीडियो सामने आया है उससे यह पता चलता है कि प्रीति की भूमिका के लिए परिणीति चोपड़ा भी पहली पसंद नहीं थीं। वीडियो तब का है जब संदीप वांगा अर्जुन रेड्डी का प्रचार कर रहे थे। एक इंटरव्यू में संदीप से पूछा गया कि वह अर्जुन रेड्डी के बॉलीवुड रीमेक में किन एक्टर्स को लेना पसंद करेंगे। निर्देशक ने पहले कहा कि बॉलीवुड में अर्जुन रेड्डी जैसी फिल्म बनाना साउथ की तुलना में आसान होगा। ऐसा उन्होंने इसलिए कहा क्योंकि बॉलीवुड की फिल्मों में बोल्ड सीन्स करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होती है।
संबंधित खबरें
संदीप रेड्डी वांगा ने खुलासा करते हुए कहा था कि 'कबीर सिंह' के लिए रणवीर सिंह मेल लीड और श्रद्धा कपूर फीमेल लीड रोल के लिए परफेक्ट साबित होते। बता दें संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में फिल्म 'एनिमल' का निर्देशन किया है, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल लीड रोल में नजर आए।
संबंधित खबरें
End Of Feed