Kahaani 3: विद्या बालन की होगी तगड़ी वापसी, Sujoy Ghosh करेंगे डायरेक्ट?

Is Kahaani 3 in the Making: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक विद्या बालन की फिल्म 'कहानी' के तीसरे पार्ट पर काम जारी है। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म 'कहानी 3' (Kahaani 3) की स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया है।

Vidya Balan's Kahaani 3

Vidya Balan's Kahaani 3

Is Kahaani 3 in the Making: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों को फ्रेंचाइजी बनाने की प्लानिंग मेकर्स लंबे समय से करते आ रहे हैं। साल 2012 में फेमस एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म 'कहानी' रिलीज हुई थी, जो ऑडियंस को इम्प्रेस करने में कामयाब रही थी। लगभग 4 सालों के बाद मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट यानी 'कहानी 2' लेकर आए। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई करने में सफल रही थी। दोनों फिल्मों की जबरदस्त सफलता के बाद अब इसके तीसरे पार्ट यानी 'कहानी 3' (Kahaani 3) को बनाने की चर्चा तेज हो गई है।

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक सुजॉय घोष के ऑफिस में 'कहानी 3' की स्क्रिप्ट को फाइनल किया गया है। विद्या बालन ने भी 'कहानी 3' करने के लिए हरी झड़ी दे दी है। हालांकि इस बारे में मेकर्स की ओर से अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। सुनने में यह भी आ रहा है कि तीसरे पार्ट की कहानी पहली फिल्म से जुड़ी होगी।

यह बताया गया है कि सुजॉय घोष 'कहानी 3' में ओरिजिनल स्टारकास्ट को ही वापस लाने की सोच रहे हैं। विद्या बालन के अलावा फिल्म में परमब्रत चटर्जी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सास्वता चटर्जी की वापसी भी हो सकती है। यह केवल अनुमान लगाया जा रहा है लेकिन कुछ मेकर्स को ओर से फाइनल नहीं किया गया है। विद्या बालन को इस फ्रेंचाइजी में देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या बालन को आखिरी बार कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था। इस फिल्म में विद्या बालन को मंजुलिका के रोल में देखकर फैन्स बेहद खुश हुए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited