मशहूर सिंगर kailash kher पर हुआ जानलेवा हमला, कर्नाटक के एक संगीत कार्यक्रम में हमलावर हुआ शख्स

kailash kher Attacked: मशहूर बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कैलाश खैर पर कर्नाटक में एक जानलेवा हमला हुआ है। यह हमला तब हुआ जब वह एक संगीत समारोह में शामिल हुए। सिंगर पर यह हमला करने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

मुख्य बातें
  • मशहूर सिंगर कैलाश खेर पर हुआ जानलेवा हमला।
  • कैलाश खेर पर यह हमला कर्नाटक में हुआ है।
  • हमलावर शख्स को हिरासत में ले लिया गया है।

kailash kher Attacked: मशहूर बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) एक हादसे का शिकार हो गए हैं। कैलाश खैर पर कर्नाटक में एक जानलेवा हमला हुआ है। यह हमला तब हुआ जब वह एक संगीत समारोह में शामिल हुए। सिंगर पर यह हमला करने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ताजा खबरों के अनुसार सिंगर पर एक बोतल के जरिए हमले को अंजाम दिया गया है। इस हादसे के बाद पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री सन्नाटे में है। बालीवुड सिंगर कैलाश खेर 29 जनवरी की शाम को कर्नाटक के एक म्यूजित कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। इसी दौरान भीड़ में शामिल एक शख्स हमलावर हो गया और उसने सिंगर पर अटैक कर दिया। इसके तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई और हमलावर शख्स को तुरंत मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया है। कैलाश खेर पर हुए इस हमले पर हर कोई दुख जता रहा है। इसे सिंगर की सुरक्षा में एक बड़ी चूक भी बताया जा रहा है।

इस वजह से हुआ कैलाश खेर पर हमला

कैलाश खेर पर इस हमले की खबर अब हवा की तरह फैल रही है। सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा अब ट्रेंड करने लग गया है। इस बीच सभी फैंस उनकी हेल्थ को लेकर चिंतित हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कैलाश खेर की हेल्थ सही है। हालांकि इस पर फिल्हाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसके साथ ही हमले की वजह बेहद बचकानी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह शख्स, कैलाश खैर से एक कन्नड़ गाना गाने की मांग कर रहा था, हालांकि कैलाश खेर ने शख्स की मांग को नजरअंदाज कर दिया और इसी वजह से हमलावर शख्स को गुस्सा आ गया और सिंगर पर बोतल फेंक दी।

कैलाश ने समारोह के बारे में कही ये बात

इस मामले में तो फिलहाल कैलाश खेर का कोई बयान सामने नहीं आया है। हालांकि इस समारोह से पहले कैलाश खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा था,'भारत का पुरातन नगर, काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किये, जिसका इतिहास दुनिया का इंट्रस्ट बढ़ाता है। आज भी हंपी महोत्सव में बैंड कैलाशा। कैलाश लाइव इन कॉन्सर्ट का शिवनाद गूंजेगा। आज भी सब राजसी शिल्प,इतिहास,कला,संगीत का मेला।'

End Of Feed