नेताओं की शिक्षा पर बयान देकर बुरी फंसीं काजोल, एक्ट्रेस ने अब ट्विटर पर दी सफाई
काजोल ने नेताओं के पढ़े - लिखे होने पर बयान दिया था। एक्ट्रेस का बयान सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर यूजर्स एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मामले को बढ़ते हुए देखकर एक्ट्रेस ने अपने बयान को लेकर सफाई दी है। एक्ट्रेस ने ट्वीट कर कहा कि उनका उद्देश्य किसी राजनेता को नीचा नहीं दिखाना था।
Kajol (Credit Pic: Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपने एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। काजोल अपनी अपकमिंग वेब सीरीज द ट्रायल के प्रमोशन में बिजी हैं। एक्ट्रेस ने द ट्रायल के प्रमोशन के दौरान देश के नेताओं की शिक्षा को लेकर बयान दिया था जिसके बाद से वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। एक्ट्रेस ने ट्रोल होने के बाद अपने बयान पर सफाई दी है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott 2: सलमान ने फलक नाज- अविनाश को लगाई फटकार, बताया- बिन पेंदी का लोटा
दरअसल काजोल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा था, भारत जैसे देश में बदलाव बहुत धीमा है। ये बहुत ही ज्यादा स्लो है क्योंकि हम अपनी परंपराओ और विचारों में डूबे हुए हैं और निश्चित रूप से इसका संबंध शिक्षा से है। उन्होंने आगे कहा कि आपके पास ऐसे राजनेता हैं जिनके पास कोई एजुकेशनल बैकग्राउंड नहीं है। मुझे खेद है लेकिन मैं बाहर जाकर यही कहूंगी। देश पर नेताओं का शासन है। इनमें से बहुत से ऐसे नेता हैं जिनके पास नजरिया तक नहीं है जो सिर्फ शिक्षा से आता है।
एक्ट्रेस के बयान पर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि काजोल को लगता है कि जो लोग अंग्रेजी बोल सकते हैं, वो ही पढ़े -लिखे हैं। कई यूजर्स ने एक्ट्रेस को बड़े नेताओं के नाम बताए जो बहुत ही शिक्षित हैं। मामले को बढ़ते हुए देख काजोल ने ट्विटर पर सफाई दी है।
काजोल ने दी सफाई
काजोल ने ट्वीट कर लिखा, मैं सिर्फ शिक्षा और उसके महत्व के बारे में बात कर रही थी। मेरा उद्देश्य किसी भी राजनीतिक नेता को नीचा दिखाना नहीं था। हमारे पास कुछ महान नेता हैं जो देश को सही रास्ते पर ले जा रहे हैं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल की वेब सीरीज द ट्रायल 14 जुलाई को रिलीज होगी। ये अमेरिकी कोर्ट रूम ड्रामा 'द गुड वाइफ' का हिंदी वर्जन है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
'ये है मोहब्बतें' के बाद फिर साथ आए दिव्यांका त्रिपाठी-करण पटेल, एकता कपूर के नए शो से काटेंगे TRP में गदर
YRKKH Spoiler 14 November: सच का भार उठाकर मन ही मन घुटेगा अरमान, पोते से विद्या को दूर करेगी कावेरी
Kanguva Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन पहाड़ जैसी कमाई करेगी सूर्या की मूवी, फिर दिखेगा बॉबी देओल का कमाल
Shah Rukh Khan के साथ लव-स्टोरी बेस्ड मूवी करने पर Vidya Balan ने दिया रिएक्शन, बोलीं 'मैं हमेशा ही...'
Bigg Boss 18: शिल्पा को टाइम गॉड टास्क में हराकर अब आंसू बहा रहे हैं करणवीर मेहरा, कहा 'शर्म आ रही है मुझे'...
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited