नेताओं की शिक्षा पर बयान देकर बुरी फंसीं काजोल, एक्ट्रेस ने अब ट्विटर पर दी सफाई

काजोल ने नेताओं के पढ़े - लिखे होने पर बयान दिया था। एक्ट्रेस का बयान सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर यूजर्स एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मामले को बढ़ते हुए देखकर एक्ट्रेस ने अपने बयान को लेकर सफाई दी है। एक्ट्रेस ने ट्वीट कर कहा कि उनका उद्देश्य किसी राजनेता को नीचा नहीं दिखाना था।

Kajol (Credit Pic: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपने एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। काजोल अपनी अपकमिंग वेब सीरीज द ट्रायल के प्रमोशन में बिजी हैं। एक्ट्रेस ने द ट्रायल के प्रमोशन के दौरान देश के नेताओं की शिक्षा को लेकर बयान दिया था जिसके बाद से वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। एक्ट्रेस ने ट्रोल होने के बाद अपने बयान पर सफाई दी है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

दरअसल काजोल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा था, भारत जैसे देश में बदलाव बहुत धीमा है। ये बहुत ही ज्यादा स्लो है क्योंकि हम अपनी परंपराओ और विचारों में डूबे हुए हैं और निश्चित रूप से इसका संबंध शिक्षा से है। उन्होंने आगे कहा कि आपके पास ऐसे राजनेता हैं जिनके पास कोई एजुकेशनल बैकग्राउंड नहीं है। मुझे खेद है लेकिन मैं बाहर जाकर यही कहूंगी। देश पर नेताओं का शासन है। इनमें से बहुत से ऐसे नेता हैं जिनके पास नजरिया तक नहीं है जो सिर्फ शिक्षा से आता है।

End Of Feed