उंगली से दांत पर लगी लिप्स्टिक साफ करती दिखी Kajol, Video देखकर लोगों उड़ाया मजाक

Kajol cleaning her teeth in public: बॉलीवुड अदाकारा काजोल (Kajol) का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पब्लिकली उंगली से अपना दांत साफ करती दिखाई दे रही हैं। काजोल का इस वीडियो की वजह से लगातार मजाक उड़ रहा है। लोग उनके इस वीडियो पर कमेंजबाजी कर रहे हैं।

उंगली से दांत पर लगी लिप्स्टिक साफ करती दिखी Kajol, Video देखकर लोगों उड़ाया मजाक

Kajol cleaning her teeth in public: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पब्लिकली अपने दांत साफ करती दिखाई दे रही हैं। काजोल अक्सर अपनी बातों के लिए लोगों के बीच चर्चा में रहती हैं लेकिन इस बार वो अपनी हरकत की वजह से खबरों में हैं। काजोल का वीडियो देखने के बाद लोग लगातार उनका मजाक उड़ा रहे हैं और बोल रहे हैं कि उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो कहां खड़ी हैं और उनके आसपास मीडिया है या नहीं? आप काजोल का वायरल होता वीडियो नीचे देख सकते हैं:

भले ही काजोल दांत साफ करने की वजह से इंटरनेट पर ट्रोल हो रही हो लेकिन उनका देसी लुक लोगों को प्रभावित कर रहा है। लोग लगातार काजोल को साड़ी में देखकर तारीफ कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि उम्र के इस पड़ाव पर भी वो बेहद खूबसूरत लगती हैं। काजोल सफेद रंग की साड़ी में इवेंट पर पहुंची थीं, जिन्हें देखकर लोगों की सांसें थम गईं। लोग लगातार काजोल के देसी लुक पर प्यार बरसा रहे हैं।

शादी के बाद फैमिली लाइफ में बिजी हुई काजोल

अदाकारा काजोल शादी करने के बाद अपने फैमिली लाइफ में बिजी हो गई थीं। न्यासा और युग को अच्छी परवरिश देने के लिए काजोल ने अपना करियर दांव पर लगा दिया। हालांकि अब उनके बच्चे बड़े हो चुके हैं और वो फिर से फिल्मों में नजर आने लगी हैं। काजोल अपनी उम्र के हिसाब से फिल्में साइन करती हैं और दमदार किरदार निभाती नजर आती हैं।

End Of Feed