Kajol Devgan की माँ को मिली अस्पताल से छुट्टी, तबीयत में सुधार आने पर फैंस ने ली राहत की सांस
Tanuja Discharge From Hospital : पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ''उन्हें कल देर रात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उनकी तबीयत भी अब बिल्कुल ठीक है।'' इस खबर ने निस्संदेह उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में काम किया है।
Tanuja Discharge from Hospital
Tanuja Discharge From Hospital : बॉलीवुड अदाकारा काजोल देवगन( kajol Devgan) की माँ और जानी-मानी अभिनेत्री तनुजा( Tanuja) दो दिन से अस्पताल में भर्ती थी। जिसके कारण उनके फैंस और परिवार वाले चिंता में थे लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि अभिनेत्री को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह सही सलामत घर वापिस आ गई हैं। आइए आपको बताते हैं कैसी है तनुजा की तबीयत
दिग्गज अभिनेत्री तनुजा को दो दिन पहले रविवार को उम्र संबंधी कुछ समस्याएं होने के चलते मुंबई के जुहू अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। इसके तुरंत बाद, इंटरनेट पर इसके बारे में रिपोर्टें सामने आने लगीं और प्रशंसकों को उनकी चिंता होने लगी, उनकी तबीयत को लेकर फैंस काफी हताश नजर आए । तनुजा के फैंस को खुशखबरी दे दें कि तनुजा को सोमवार रात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है । पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ''उन्हें कल देर रात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उनकी तबीयत भी अब बिल्कुल ठीक है।'' इस खबर ने निस्संदेह उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में काम किया है।
बता दें कि तनुजा ने बेहद कम उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म हमारी बेटी में काम किया था जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा । तनुजा का जन्म फिल्म निर्माता कुमारसेन समर्थ और अभिनेत्री शोभना समर्थ के घर हुआ था। बाद में उन्होंने दिवंगत फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी के साथ विवाह बंधन में बंध गईं और बाद में उनकी बेटियां काजोल और तनीषा मुखर्जी हुईं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited