Kajol Devgan ने लाड़ली Nysa की अनदेखी तस्वीरें की साझा, 21वें जन्मदिन पर लुटाया ढेर सारा प्यार
Kajol Devgan Wishes Nysa Devgan : काजोल देवगन ने आज अपनी बेटी निसा देवगन के जन्मदिन पर अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं और लाड़ली को जन्मदिन की बधाई दी है। यहां देखें पूरी खबर

Kajol Devgan Wishes Nysa Devgan
Kajol Devgan Wishes Nysa Devgan : अजय देवगन( Ajay Devgan) और काजोल देवगन( Kajol Devgan) की लाड़ली बेटी निसा देवगन ( ( Nysa Devgan) आज अपना 21वां जन्मदिन मना रही है। बॉलीवुड की स्टाइलिश दिवा निसा देवगन अपनी अदाओं से फैंस के दिलों पर छुरी चलाती है । निसा आज 21 साल की हो गई है इस मौके पर मां काजोल देवगन ने प्यारी सी तस्वीरें साझा की है। अपनी लाड़ली को विश करते हुए काजोल ने प्यारा सा नोट भी लिखा है।
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी की तीन तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर में, हम निसा के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ फर्श पर लेटे हुए देख सकते हैं और एक प्यारा पिल्ला उसके पेट पर आराम कर रहा है। अगली तस्वीर उनकी है जिसमें वह सुनहरे लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वह झूले पर बैठी नजर आ रही हैं और कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। आखिरी तस्वीर उनकी एक पिल्ले के साथ खेलते हुए है और उनके चेहरे पर एक प्यारा सा भाव है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, ''हैप्पी 21वां माय डार्लिंग.. तुम जीवन भर इसी तरह जिंदादिली के साथ हमेशा मुस्कुराते रहो और हंसते रहो.. जान लो कि तुम्हें हमेशा और हमेशा प्यार किया जाता है। टू द मून एंड बैक , वैसे वह आखिरी तस्वीर वैसी ही है जैसे मैं आपको ज्यादातर दिनों में देखती हूं..' काजोल की इस पोस्ट में फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं। इससे पहले काजोल ने निसा के साथ बचपन की तस्वीर साझा की थी और जन्मदिन की बधाई दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

King Cast LIST: शाहरुख खान की किंग में नजर आएंगे ये 'ए' लिस्ट स्टार्स, रानी मुखर्जी बनेगी सुहाना की मां

साउथ के इस एक्टर संग काम करना चाहती है आलिया भट्ट, एक्ट्रेस ने कहा- 'वह बिल्कुल ओरिजनल हैं.....

बॉम्बे हाई कोर्ट ने एजाज खान की रेप केस में प्री-अरेस्ट बेल पर सुनवाई की, राज्य से मांगा जवाब

सुनील दत्त के स्वर्गवास को हुए 20 साल, पिता को याद कर भर आई संजय दत्त की आंखें, किया पोस्ट

पति नागा चैतन्य के साथ छुट्टियां मनाने पर निकली शोभिता धुलिपाला, लोगों ने कसा तंज, कहा-'सामंथा ही बेस्ट है...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited